BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 11 फ़रवरी, 2006 को 23:02 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
डेनमार्क ने कई देशों से राजनयिक बुलाए
कई देशों में डेनमार्क का झंडा जलाया गया है
अनेक देशों में डेनमार्क विरोध प्रदर्शन हुए हैं
डेनमार्क सरकार ने इंडोनेशिया में अपने नागरिकों को आगाह किया है कि वे वहाँ से चले आएँ क्योंकि पैगंबर मोहम्मद के कार्टूनों के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों को देखते हुए उन्हें निशाना बनाया जा सकता है.

डेनमार्क ने कार्टून मामले में विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए ईरान, इंडोनेशिया और सीरिया से अपने राजनयिक वापस बुला लिए हैं और दूतावास अस्थाई तौर पर बंद कर दिए गए हैं.

डेनमार्क के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि ख़ुफ़िया रिपोर्टों में बताया गया है कि एक चरमपंथी गुट इंडोनेशिया में डेनमार्क के हितों और लोगों को निशाना बनाने की फ़िराक में है.

डेनमार्क ने इंडोनेशिया, ईरान और सीरिया से अपने राजनयिक यह कहते हुए वापिस बुला लिए थे कि उनकी सुरक्षा के लिए ख़तरा पैदा हो गया था.

डेनमार्क ने शुक्रवार को सीरिया में अपने राजनयिकों को यह कहते हुए वापस बुला लिया था कि वहाँ उनकी सुरक्षा की गारंटी नहीं दी जा सकती.

डेनमार्क के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि सीरिया की राजधानी दमिश्क में उनका दूतावास अस्थाई तौर पर बंद रहेगा क्योंकि सीरिया सरकार ने दूतावास की सुरक्षा घटाकर काफ़ी निचले स्तर पर कर दी है.

दमिश्क में डेनमार्क के दूतावास पर एक सप्ताह पहले पैगंबर मोहम्मद के कार्टूनों के विरोध प्रदर्शन के दौरान हमला किया गया था.

उसके बाद से डेनमार्क और सीरिया के बीच संबंधों में तनाव आ गया था.

तूल पकड़ा

ग़ौरतलब है कि पैगंबर मोहम्मद का मखौल उड़ाने वाले कार्टून सबसे पहले 30 सितंबर 2005 को डेनमार्क के ही एक अख़बार ने प्रकाशित किए थे.

डेनमार्क विरोधी प्रदर्शन

उसके बाद मुस्लिम देशों में उन कार्टूनों के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं.

फ्रांस के कुछ शीर्ष मुस्लिम संगठनों ने उन अख़बारों के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई करने का फ़ैसला किया है जिन्होंने इस्लाम के पैगंबर मोहम्मद का मखौल उड़ाने वाले कार्टून छापे थे.

फ्रांस के पाँच अख़बारों ने भी समर्थन में वो कार्टून फ़रवरी के प्रथम सप्ताह में प्रकाशित किए, जिसके बाद बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए.

फ्रांस के राष्ट्रपति ज़्याक शिराक ने कार्टूनों को फिर से प्रकाशित करने के फ़ैसले को उकसाने वाली कार्रवाई बताया है.

उधर मलेशिया के प्रधानमंत्री ने कहा है कि इस्लाम और पश्चिमी देशों के बीच खाई बहुत गहरी हो गई है जो पश्चिमी देशों की विदेश नीति के कारण और गहरा रही है.

प्रधानमंत्री अब्दुल्ला बदावी का कहना है कि बहुत सारे पश्चिमी लोग मुसलमानों को आतंकवादी समझते हैं.

लेकिन उन्होंने मुस्लिम जगत से अपील की कि सभी पश्चिमी देशों को एक ही पलड़े में रखकर उनकी आलोचना करने से मुसलमानों को बचना चाहिए.

लाहौर में प्रदर्शनवीडियोः हिंसक प्रदर्शन
हज़रत मोहम्मद के कार्टून के विरोध में प्रदर्शनों का दौर जारी है. देखें वीडियो.
सीरिया में प्रदर्शनवीडियोः दमिश्क में रोष
सीरिया में डेनमार्क और नॉर्वे के दूतावासों पर हुए हमले के वीडियो चित्र.
क्या कहता है इस्लाम?
क़ुरान और हदीस में क्या लिखा है पैगंबर की तस्वीरें बनाने के बारे में?
इससे जुड़ी ख़बरें
'इस्लाम और पश्चिम के बीच गहरी खाई'
10 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>