|
कार्टून बनाने वाले की हत्या पर इनाम | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक में अल-क़ायदा के प्रमुख माने जाने वाले अबू उमर अल बग़दादी ने पैगंबर मोहम्मद का कार्टून बनाने वाले स्वीडन के कार्टूनिस्ट लार्स विक्स की हत्या के लिए इनाम की पेशकश की है. इंटरनेट पर प्रसारित एक ऑडियो संदेश में इनामी राशि एक लाख डॉलर रखी गई है. साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर कार्टूनिस्ट लार्स विक्स को मेमने की तरह काटा जाता है तो इनामी राशि 50 प्रतिशत बढा दी जाएगी. इसके अलावा अबू ने रमज़ान के पवित्र महीने के दौरान नए हमले करने की भी चेतावनी दी है. लार्स ने गत महीने एक कार्टून में कुत्ते के शरीर पर पैगंबर मोहम्मद का सिर दिखाया था. ताज़ा कार्टून 18 अगस्त को नेरिक्स एलेहंडा समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ था. इसके बाद बहुत से मुस्लिम देशों में इसका ज़बरदस्त विरोध हुआ. ऑडियो संदेश में इस समाचारपत्र के संपादक को मारने पर 50 हज़ार डॉलर का इनाम देने की घोषणा की गई है. दूसरी ओर लार्स विक्स ने न्यूज़ एजेंसी रॉयटर से कहा कि उन्हें ऐसे लोगों से ख़तरे की चिंता नहीं है जो मुस्लिम समाज के एक छोटे से हिस्से का प्रतिनिधित्व करते हैं. गत वर्ष सितंबर में डेनमार्क में पैगंबर मोहम्मद के कार्टूनों को लेकर दंगे हुए थे. ये कार्टून पहली बार जाइलैंड्स पोस्टेन समाचार पत्र में प्रकाशित हुए थे. मुस्लिम पैगंबर मोहम्मद के चित्रण को ईशनिंदा मानते हैं. बहुत से मुस्लिम कुत्ते को भी अपवित्र पशु मानते हैं. इस विवाद को ख़त्म करने के लिए स्वीडन के प्रधानमंत्री फ़्रेडरिक रीनफेल्ट ने गत सप्ताह 22 मुस्लिम देशों के राजदूतों से मुलाक़ात की थी. | इससे जुड़ी ख़बरें ईरान में कार्टून के विरोध में प्रदर्शन28 मई, 2006 | पहला पन्ना विवादों के बावजूद तुर्की जाएँगे पोप16 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना चित्रों के बारे में इस्लाम की राय03 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना कार्टून विवाद पर जुमे के दिन प्रदर्शन03 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना कार्टून विवाद पर शांति की अपील02 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना कई अख़बारों ने विवादित कार्टून छापे01 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना पैगंबर मोहम्मद के 'कार्टून' पर आक्रोश30 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||