BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 13 फ़रवरी, 2008 को 13:26 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पैगंबर के कार्टून फिर छापे गए
पैगम्बर मोहम्मद के कार्टूनों के विरोध में प्रदर्शन
सितंबर 2005 में पहली बार ये कार्टून छपने पर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए थे
डेनमार्क के अनेक अख़बारों ने इस्लाम के पैगमंर मोहम्मद के उन कार्टूनों में से कई को फिर से बुधवार को प्रकाशित किया जो पहली बार 2005 में छापे गए थे और उनके छपने से दुनिया भर में मुसलमानों ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किए थे.

ये कार्टून फिर से छापने वाले अख़बारों ने कहा है कि वे ऐसा करके अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के प्रति अपना संकल्प दोहराना चाहते हैं.

डेनमार्क पुलिस ने मंगलवार को कहा था कि उसने कुछ ऐसे व्यक्ति को गिरफ़्तार किया था जो पैगंबर मोहम्मद के कार्टून बनाने वाले एक कार्टूनिस्ट को कथित रूप से मारने की योजना बना रहे थे.

पुलिस अधिकारियों ने कहा था कि इन संदिग्ध लोगों को मंगलवार को हिरासत में लिया गया था और "ऐसा करके आतंकवाद से संबंधित हत्या की साज़िश को नाकाम कर दिया है."

पैगंबर मोहम्मद के कार्टून पहली बार डेनमार्क के अख़बार यूलैंस पोस्तेन ने सितंबर 2005 में छापे थे जिनमें पैगंबर मोहम्मद को एक दाढ़ीवाले व्यक्ति के रूप में दिखाया गया जिसकी पगड़ी में बम लगा है.

उन कार्टनों का मुसलमानों ने बड़े पैमाने पर विरोध किया था और अनेक देशों में डेनमार्क के दूतावासों को भी निशाना बनाया गया था.

डेनमार्क के राष्ट्रीय टेलीवीज़न ने ये कार्टून फिर से बुधवार को दिखाए और 11 समाचार पत्रों ने उन कार्टूनों को बुधवार को फिर से छापा है.

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता

समाचारपत्रों के संपादकों की दलील है कि कार्टून बनाने वाले की मंशा चाहे जो रही हो लेकिन चित्र बनाने के लिए किसी की भी जान को ख़तरा नहीं होना चाहिए.

संपादकों का कहना है कि हाल ही में ये मालूम चला है कि कुछ लोग यूलैंस पोस्तैन अख़बार के कार्टूनिस्ट कुर्त वेस्तरगॉ को मार डालना चाहते थे और उसी के विरोध में ये कार्टून फिर छापा गया है.

कार्टून छापने वाले एक अख़बार बेर्लिंग्स्क टिवेन्द की संपादक लिज़्बेत क्नुसेन का कहना है कि ये एक सैद्धांतिक मामला है, “हम अभिव्यक्ति के अधिकार के हामी हैं और हमारा कहना है कि धार्मिक या अन्य मुद्दों के आधार पर हम बोलने की आज़ादी पर किसी भी प्रकार का अंकुश लगाने को स्वीकार नहीं करेंगे.”

उधर डेनमार्क का विदेश मंत्रालय सभी तरह के कूटनीतिक प्रयास कर रहा है जिससे दूसरे देशों में इसकी प्रतिक्रिया में हिंसा न भड़क उठे.

वहीं डेनमार्क में विपक्षी पार्टियों ने पुलिस की आलोचना करते हुए कहा है कि इस मामले में गिरफ्तार किए गए तीन विदेशियों को पूरी क़ानूनी प्रक्रिया का सहारा नहीं लेने दिया जा रहा.

डेनमार्क के राष्ट्रीय एकता मंत्री ने कहा कि पकड़े गए दोनों विदेशी व्यक्तियों को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ख़तरे के संदेह में देश निकाला दिया जा सकता है.

उधर 40 साल के मोरोक्को मूल के जिस तीसरे डेनमार्क नागरिक को गिरफ्तार किया गया था, उसे रिहा कर दिया गया है.

वहीं कार्टून बनाने वाला एक व्यक्ति और उसकी पत्नी दोनों को अभी छिपकर रहना पड़ रहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
नाइजीरिया में 16 की मौत
18 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना
'इस्लाम और पश्चिम के बीच गहरी खाई'
10 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>