|
अफ़ग़ानिस्तान में तीन हमले | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान में अधिकारियों का कहना है कि तीन अलग-अलग हमलों में कम से कम 10 लोग मारे गए हैं. अधिकारियों के मुताबिक इन हमलों में दो आत्मघाती हमले थे. कंधार के स्पिन बोलदाक शहर के एक भीड़-भाड़ वाले बाज़ार में एक आत्मघाती हमलावर ने तीन लोगों को मार डाला. इस हमले में 14 लोग घायल हो गए. सुरक्षाकर्मियों ने जब हमलावर को पहचान लिया और उसका पीछा किया तब उसने विस्फोट कर दिया. अधिकारियों का कहना है कि अफ़ग़ानिस्तान के एक अन्य इलाक़े में संदिग्ध तालेबान चरमपंथियों के एक हमले में सात पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. कंधार के गवर्नर असदुल्लाह ख़ालिद ने समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि कंधार के स्पिन बोलदाक इलाक़े में आत्मघाती हमलावर ने एक ख़ुफ़िया अधिकारी को निशाना बनाया था. इस हमले में दो बच्चों समेत तीन अधिकारियों के घायल होने की ख़बर है. पुलिस के मुताबिक बुधवार की सुबह पाकिस्तान बॉर्डर के पास कुनार प्रांत में चरमपंथियों ने एक पुलिस चौकी पर हमला किया जिसमें पाँच पुलिसकर्मी मारे गए. | इससे जुड़ी ख़बरें तालेबान हमले में 11 पुलिसवालों की मौत14 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस काबुल में कार बम फटा, छह मरे13 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस 'नैटो संगठन पर कोई ख़तरा नहीं'20 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस तालेबान का एक कमांडर ग़िरफ़्तार07 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस कंधार में आत्मघाती हमला, नौ की मौत10 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस तालेबान से बातचीत पर आलोचना21 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||