|
तालेबान हमले में 11 पुलिसवालों की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पुलिस के अनुसार दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान लड़ाकों के हमले में 11 पुलिसवालों की मौत हो गई है. सूबे के उप पुलिस प्रमुख अमानुल्लाह ख़ान ने बताया कि कंधार में सोमवार की सुबह तालेबान लड़ाकों ने एक चेकपोस्ट पर तैनात पुलिसवालों पर गोलियां चलाईं. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट से ऐसा लग रहा है कि मारे गए पुलिसवालों में एक व्यक्ति के तालेबान के साथ संबंध थे. पिछले साल तालेबान चरमपंथियों ने 900 से भी ज़्यादा पुलिसकर्मियों निशाना बनाया था. माना जा रहा है कि अफ़ग़ान सैनिकों और उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नैटो) के सैनिकों के मुक़ाबले पुलिस बलों को पर्याप्त प्रशिक्षण नहीं मिलता है और उनके पास हथियार भी कम होते हैं. इस वजह से वे तालेबान के निशाने पर रहते हैं. पिछले सप्ताह दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान के कंधार शहर में हुए एक आत्मघाती कार बम धमाके में कम से कम नौ लोग मारे गए थे. पुलिस के मुताबिक़ ये हमला नैटो गठबंधन सेना के काफ़िले को निशाना बनाकर किया गया था. हमले में मारे गए सभी लोग आम नागरिक थे. ग़ौरतलब है कि कंधार में तालेबान चरमपंथी लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय और अफ़गानिस्तानी सेना के साथ संघर्ष कर रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें कंधार में आत्मघाती हमला, नौ की मौत10 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस हेलमंद में आत्मघाती हमला, तीन मरे04 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस तालेबान का एक कमांडर ग़िरफ़्तार07 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में दो भारतीयों की मौत12 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस ओसामा बिन लादेन स्वस्थ हैं: ज़वाहिरी03 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना नैटो सम्मेलन: अफ़ग़ान रणनीति पर चर्चा03 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना नैटो अफ़ग़ानिस्तान में सहायता बढ़ाएगा03 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||