BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अफ़ग़ानिस्तान में दो भारतीयों की मौत
फाइल फ़ोटो
अफ़ग़ानिस्तान में दो साल पहले भी एक भारतीय इंजीनियर की हत्या कर दी गई थी
अफ़ग़ानिस्तान के दक्षिणी-पश्चिमी हिस्से में शनिवार को हुए एक आत्मघाती बम हमले में दो भारतीय इंजीनियर मारे गए हैं और कम से कम पाँच अन्य लोग घायल हो गए.

भारत सरकार ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि मारे गए भारतीय इंजीनियरों के नाम एमपी सिंह और सी गोविंदास्वामी हैं.

भारतीय विदेश मंत्रालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस आत्मघाती हमले में घायल हुए लोगों के नाम बिश्राम ओरोन, विक्रम सिंह, मोहम्मद नाज़िन ख़ान, अनिल कुमार थम्पी और मायाराम बताए गए हैं.

इस हमले में दो अफ़ग़ान नागरिक भी घायल हुए हैं.

ख़बरों के अनुसार आत्मघाती बम हमला सड़क बनाने का काम कर रहे भारतीयों के काफ़िले के नज़दीक किया गया.

नीमरोज़ प्रांत के गवर्नर ग़ुलाम दस्तगीर आज़ाद ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, "पुल बनाने के काम में जुटे सड़ककर्मियों को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती हमले में दो भारतीय इंजीनियरों की मौत हो गई है."

इससे पहले 30 अप्रैल 2006 को भारतीय इंजीनियर के सूर्यनारायण की तालेबान ने हत्या कर दी थी.

हैदराबाद के रहने वाले के सूर्यनारायण वहाँ बहरीन की कंपनी अल-मोयद के लिए एक मोबाइल नेटवर्क परियोजना पर काम कर रहे थे.

सूर्यनारायण का ज़ाबुल प्रांत में तालेबान ने अपहरण कर लिया था और रिहाई के लिए कुछ शर्तें रखी थीं.

इससे जुड़ी ख़बरें
कंधार में आत्मघाती हमला, नौ की मौत
10 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
मिसाइल हमले में कई हताहत
16 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
तालेबान का एक कमांडर ग़िरफ़्तार
07 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>