|
अफ़ग़ानिस्तान में सेना बढ़ाने की तैयारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी रक्षा मंत्री ने कहा है कि उनका देश अफ़ग़ानिस्तान में सैनिकों की संख्या बढ़ाने पर विचार कर रहा है जो वहाँ तैनात नैटो सैनिकों की मदद करेंगे. उनका कहना है कि अफ़ग़ानिस्तान में सैनिकों की संख्या बढ़ाना इराक़ से सैनिकों की संभावित वापसी पर निर्भर नहीं होगा. गेट्स के मुताबिक़ अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने रोमानिया में चल रहे नैटो के सम्मेलन में यह पेशकश की है. रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि और सैनिकों को अफ़ग़ानिस्तान भेजने का अंतिम फ़ैसला हालाँकि अगले राष्ट्रपति पर निर्भर करेगा लेकिन अफ़ग़ानिस्तान में 'सफलता' के प्रयास को दोनों दलों का समर्थन हासिल है. इस समय अफ़ग़ानिस्तान में क़रीब 17 हज़ार अमरीकी सैनिक तैनात हैं. रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से खाड़ी देश ओमान की यात्रा पर निकले गेट्स ने कहा, "राष्ट्रपति ने संकेत दिए हैं कि उन्हें वर्ष 2009 में अमरीका की तरफ़ से अतिरिक्त योगदान की उम्मीद है." 'राष्ट्रपति बदलेंगे, प्राथमिकता नहीं' गेट्स ने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान विद्रोहियों के साथ लड़ाई अगले राष्ट्रपति की सर्वोच्च प्राथमिकता बनी रहेगी भले ही वो किसी भी राजनीतिक दल से हों.
उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि यह एक ऐसा इलाक़ा है जहाँ सफलता की कोशिशों को अमरीका में व्यापक दोतरफ़ा समर्थन है और अगला राष्ट्रपति कोई भी चुना जाए, वह वहाँ सफलता चाहेगा." इससे पहले फ़्रांसीसी राष्ट्रपति निकोलस सारकोज़ी ने पश्चिमी देशों के गठबंधन में संकट की आशंकाओं को यह कहकर कम कर दिया था कि उनका देश अफ़ग़ानिस्तान में और सैनिकों को तैनात करेगा. अमरीका का कहना है कि फ़्रांस से एक हज़ार अतिरिक्त सैनिकों के जाने की उम्मीद है और तब वह अपने कुछ सैनिकों को दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान भेज सकेगा जहाँ कनाडा ने नैटो से सैनिकों को भेजने की माँग की है. कनाडा की संसद ने पिछले महीने अपने सैनिकों को इसी शर्त पर 2011 तक अफ़ग़ानिस्तान में तैनात रखने को हरी झंडी दी है जब अशांत दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान में दूसरे सहयोगी देश भी सैनिक भेजें. बीबीसी के रक्षा और सुरक्षा संवाददाता रॉब वाटसन का कहना है कि अफ़ग़ानिस्तान में इस समय अनुमानित तौर पर सात हज़ार से दस हज़ार सैनिकों की कमी है. |
इससे जुड़ी ख़बरें नैटो सम्मेलन: अफ़ग़ान रणनीति पर चर्चा03 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना नैटो अफ़ग़ानिस्तान में सहायता बढ़ाएगा03 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना 'अफ़ग़ानिस्तान में नैटो और सैनिक भेजे'02 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना अफ़ग़ानिस्तान में संकट नहीं: नैटो08 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना 'अफ़ग़ानिस्तान के कारण नैटो पर ख़तरा'07 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना 'नाकामी के गंभीर नतीजे हो सकते हैं'07 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना पश्चिम के साथ तनाव नहीं: करज़ई07 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना 'पैसे की कमी झेल रही है अमरीकी सेना'22 दिसंबर, 2007 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||