|
भागे चरमपंथियों की तलाश तेज़ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ान सुरक्षाकर्मियों ने कंधार जेल से भाग निकले सैंकड़ों क़ैदियों को पकड़ने का अभियान छेड़ दिया है. तालेबान लड़ाकों ने जेल के मुख्य द्वार को उड़ा दिया था. कंधार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि तालेबान लड़ाकों ने कार बम और रॉकेटों से हमला किया था. इस हमले में जेल का मुख्य द्वार टूट गया. इसका फ़ायदा उठाते हुए लगभग 340 तालेबान चरमपंथी भाग निकले और हमले में 15 पुलिसकर्मी मारे गए. कंधार काउंसिल के प्रमुख वली करज़ई ने बताया कि कुल मिलाकर लगभग एक हज़ार क़ैदी जेल से भाग निकले. शहर में आपात स्थिति की घोषणा कर दी गई है. तालेबान के प्रवक्ता क़ारी यूसुफ़ अहमदी ने कहा है कि मोटरसाइकलों पर सवार 30 लड़ाकों और दो आत्मघाती हमलावरों ने जेल को निशाना बनाया और अपने लगभग चार सौ साथियों को निकालने में कामयाब रहे. पुलिस और सेना शहर के सारे रास्तों पर जाँच पड़ताल कर रही है. लोगों से अपने-अपने घरों में रहने को कहा गया है. जेल के मुख्य अधिकारी अब्दुल क़बीर ने बताया कि कुछ क़ैदियों ने भागने की बज़ाए जल में ही रहना उचित समझा. | इससे जुड़ी ख़बरें तालेबान ने सैकड़ों क़ैदियों को छुड़ाया13 जून, 2008 | भारत और पड़ोस हमले में बाल-बाल बचे राष्ट्रपति करज़ई27 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस नक्सलियों समेत कई क़ैदी जेल से फ़रार16 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस जेल में क़ैदी और पुलिसकर्मी भिड़े17 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस जेल पर माओवादी हमला, पाँच की मौत14 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस माओवादियों का हमला, क़ैदियों को छुड़ाया13 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ान क़ैदियों की तलाश12 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस अमरीकी अड्डे से क़ैदी फ़रार11 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||