|
अफ़ग़ान क़ैदियों की तलाश | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान के बग़राम स्थित अमरीकी सैनिक अड्डे से फ़रार हुए चार कैदियों की तलाश ज़ोर-शोर से जारी है. अमरीकी सेना ने इन्हें 'ख़तरनाक शत्रु' बताया है और स्थानीय अधिकारियों और हेलिकॉप्टरों की मदद से इन्हें ढूँढने की कोशिश की जा रही है. काबुल पास स्थित बगराम के अमरीकी सैनिक अड्डे पर बड़ी संख्या में तालेबान और अल क़ायदा के संदिग्ध चरमपंथी कैद हैं. अमरीकी सैनिकों ने आसपास के इलाक़ों में चेक नाके बनाए हैं ताकि सोमवार को फरार हुए चरमपंथियों को पकड़ा जा सके. अमरीकी सेना के प्रवक्ता लेफ़्टिनेंट कर्नल जेरी ओहारा ने पत्रकारों को बताया, "बहुत बड़े पैमाने पर उनकी तलाश चल रही है, जिसमें अमरीकी और अफ़गान सैनिक हिस्सा ले रहे हैं." प्रवक्ता ने कहा, "यह बहुत ही गंभीर घटना है, वे हमारी गिरफ़्त से भागे हैं. हम उन्हें वापस उनकी जगह पर पहुँचाकर रहेंगे. उन्होंने चमकदार केसरिया कपड़े पहन रखे हैं इसलिए उन्हें पहचाना जा सकता है लेकिन हो सकता है कि उन्होंने कपड़े बदल लिए हों." अमरीकी सेना का कहना है कि ये लोग सीरिया, कुवैत और सऊदी अरब और लीबिया के चरमपंथी हैं. काबुल से बीबीसी संवाददाता एंड्रयू नॉर्थ का कहना है कि इस जेल में सुरक्षा व्यवस्था काफ़ी कड़ी थी और चरमपंथियों का भाग निकलना वाक़ई ताज्जुब की बात है. बगराम में अल क़ायदा से जुड़े चरमपंथियों को रखे जाने के कारण वहाँ कड़ी सुरक्षा है, अमरीकी सेना के प्रवक्ता ने कहा कि इन चार कैदियों के भागने की घटना में कोई अमरीकी सैनिक हताहत नहीं हुआ है. विवाद में बगराम के इस सैनिक अड्डे को लेकर विवाद रहा है, इस सैनिक अड्डे पर सैनिकों के साथ दुर्व्यवहार के आरोप लगे थे, मानवाधिकार संगठनों ने इस बंदीगृह की जाँच कराने की माँग की थी. इस मामले में हुई जाँच की जानकारी अमरीकी समाचार पत्र न्यूयॉर्क टाइम्स में छप गई थी जिसमें बताया गया था कि कैदियों के साथ वाक़ई बुरा सुलूक किया गया था. इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने कहा था कि कैदियों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले अमरीकी सैनिकों को दंडित किया जाना चाहिए. बगराम सैनिक अड्डे पर बंदी बनाकर रखे गए दो कैदियों की मौत के मामले में सात अमरीकी सैनिकों के ख़िलाफ़ आरोप भी तय किए गए हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||