BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 17 दिसंबर, 2006 को 10:29 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जेल में क़ैदी और पुलिसकर्मी भिड़े
जम्मू पुलिस
संघर्ष में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं
भारतीय प्रशासित राज्य जम्मू-कश्मीर के कोट भलवाल जेल में क़ैदियों और जेल अधिकारियों के बीच झड़प हुई है. जिसमें 20 से ज़्यादा पुलिसकर्मी और 12 क़ैदी घायल हुए हैं.

पुलिस इस अति-सुरक्षित जेल में शांति-व्यवस्था क़ायम करने की कोशिश में लगी है. इस जेल में 300 से ज़्यादा चरमपंथी क़ैद हैं.

क़ैदी जेल के कड़े नियमों से नाराज़ थे. संघर्ष उस समय शुरू हुआ जब 300 से ज़्यादा क़ैदी अपनी बैरकों से बाहर आए और छत पर चढ़ गए.

पुलिसकर्मियों ने जब क़ैदियों को वापस भेजने की कोशिश की, तो झगड़ा शुरू हो गया. क़ैदियों ने पुलिसकर्मियों पर पत्थर चलाए और जेल प्रशासन के ख़िलाफ़ नारे भी लगाए.

बरामद

हाल ही में ख़ुफ़िया अधिकारियों ने जेल में बंद एक चरमपंथी और एक अन्य अपराधी के पास से मोबाइल के सिम कार्ड बरामद किए थे.

इसके बाद ही जेल में कुछ कड़े नियम लागू किए गए जिसका क़ैदी विरोध कर रहे थे. जेल के आसपास की घरों से छतों से लोगों ने इस घटना को देखा.

घटना की गंभीरता को देखते हुए जेल प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को बुलाया. इस समय पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी जेल में मौजूद हैं और स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एसपी वैद्य ने बताया कि संघर्ष में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि क़ैदियों को क़ाबू में करने के लिए पुलिस ने आँसू गैस के गोले छोड़े और हवा में गोलियाँ भी चलाईं.

स्थिति को देखते हुए जेल में अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
'कश्मीर पर नए विचारों का स्वागत है'
16 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
एक और सैनिक ने आत्महत्या की
11 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
'कश्मीर पाकिस्तान का अभिन्न अंग नहीं'
11 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
'कश्मीर पर दावा छोड़ सकता है पाक'
05 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
कर्नल ने ख़ुद को गोली मारी
01 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
झड़प में सेना के मेजर की मौत
28 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>