|
पाकिस्तानी सांसद के घर रॉकेट हमला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पुलिस का कहना है कि सूबा सरहद की स्वात घाटी में एक राजनीतिज्ञ के घर रॉकेट से हमला किया गया जिसमें आठ लोग मारे गए हैं. अवामी नेशनल पार्टी के सांसद वक़ार अहमद ख़ान ने इस बात की पुष्टि की कि हमले में उनके भाई, दो भतीजे और कई गार्ड मारे गए हैं. जिस समय ये हमला हुआ उस वक्त वक़ार अहमद ख़ान घर पर नहीं थे. ये हमला कबाल ज़िले में हुआ. समाचार एजेंसी एएफ़पी ने पुलिस अधिकारी रहीम बादशाह के हवाले से कहा है कि तालेबान चरमपंथियों ने सत्तारूढ़ गठबंधन के सांसद के घर को रॉकेट से निशाना बनाया. उनका कहना था कि इस हमले में चार लोग घायल भी हुए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पहले तालेबान लड़ाकों ने रॉकेट दागे उसके बाद घर पर हल्ला बोल दिया. इसके पहले शनिवार और रविवार मुठभेड़ में पाकिस्तानी सेना ने इस इलाक़े में 35 चरमपंथियों को मारने दावा किया था. सेना का कहना है कि इस अभियान में दो सैनिकों भी मारे गए. स्वात घाटी पाकिस्तान में तालेबान समर्थकों के प्रभाव वाला इलाक़ा माना जाता है. स्वात घाटी पाकिस्तान के प्रांत सरहदी सूबे या उत्तर पश्चिमी सीमा प्रांत में पड़ता है जो अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से लगा है. ये सारा इलाक़ा अत्यंत दुर्गम है और यहाँ के स्थानीय लोगों में इस्लामवादी कट्टरपंथियों को लेकर सहानुभूति भी रही है. पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने क़बायली इलाक़ों में कई बार कार्रवाई की है. लेकिन इसके बाद कई बार स्थानीय नेताओं के सहयोग से विद्रोहियों और सरकार के बीच समझौते भी हुए हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें आत्मघाती हमले में पुलिसकर्मियों की मौत23 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस स्वात में जारी है भीषण लड़ाई31 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस चरमपंथियों को मारने का दावा30 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान हमारा सहयोगी है'28 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस पाक में चरमपंथियों से समझौता21 मई, 2008 | भारत और पड़ोस बैतुल्लाह महसूद ने 'शांति का हुक्म' दिया24 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस मिसाइल हमले में छह मारे गए 28 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||