|
स्वात में जारी है भीषण लड़ाई | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में सूबा सरहद के स्वात इलाक़े में सरकारी सेना और चरमपंथियों के बीच भीषण लड़ाई जारी है. सेना के मुताबिक़ अभी तक की लड़ाई में 10 आम नागरिक, पाँच सैनिक और 25 चरमपंथी मारे गए हैं. हालाँकि चरमपंथियों का दावा है कि उनके सिर्फ़ पाँच साथी मारे गए हैं. लड़ाई के कारण बड़ी संख्या में लोग स्वात इलाक़े से पलायन कर रहे हैं लेकिन कर्फ़्यू के कारण लोग रास्ते में ही फँसे हुए हैं. लड़ाई के कारण दो महीने पहले ही स्वात में हुए शांति समझौते को तगड़ा झटका लगा है. गुरुवार को सुबह एक मकान पर गोला गिरने के कारण एक परिवार के सात लोग मारे गए. मारे गए लोगों में चार बच्चे भी हैं. अभी ये पता नहीं चल पाया है कि गोलाबारी किसने की- सेना ने या चरमपंथियों ने. कई दिनों ने पाकिस्तानी सैनिक स्वात के कई इलाक़ों में चरमपंथियों के ठिकानों पर हमला कर रहे हैं. सैनिक कार्रवाई सैनिक कार्रवाई के दौरान हेलिकॉप्टरों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. अभी तक पता नहीं चल पाया है कि सेना की ताज़ा कार्रवाई में कितने चरमपंथी मारे गए हैं. स्वात के पड़ोसी कबाल इलाक़े में चरमपंथियों ने सुरक्षाबलों को एक पुलिस चौकी ख़ाली करने की समयसीमा दी थी. अब ये समयसीमा ख़त्म हो गई है. ख़बर है कि इस पुलिस चौकी के आसपास लड़ाई चल रही है. स्वात में लड़ाई उस समय शुरू हुई थी जब तीन अधिकारी मारे गए और 25 सुरक्षाकर्मियों का अपहरण कर लिया गया था. बीबीसी संवाददाताओं का कहना है कि स्वात में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति लगातार बिगड़ रही है. हालाँकि इस इलाक़े में तालेबान समर्थक नेता मौलाना फ़ज़लुल्लाह और सरकार के बीच शांति समझौता लागू है. | इससे जुड़ी ख़बरें चरमपंथियों को मारने का दावा30 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस 'भारत पाकिस्तान को अस्थिर करना छोड़े'30 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस 'फिर हुआ युद्धविराम का उल्लंघन'30 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान संघर्षविराम का सम्मान करे29 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान हमारा सहयोगी है'28 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस मिसाइल हमले में छह मारे गए 28 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस 'तालेबान के ख़िलाफ़ क़दम उठाए पाक'25 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस 'परमाणु प्रसार पर मीडिया से बात नहीं'21 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||