|
आत्मघाती हमले में पुलिसकर्मियों की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में सूबा सरहद के स्वात घाटी इलाक़े में एक पुलिस चौकी को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती हमले में कम से कम आठ पुलिस वाले मारे गए हैं. हमले में कई और लोग घायल भी हुए हैं. हमलावर ने विस्फोटकों से लदी कार पुलिस चौकी से टकरा दी जिसके बाद ज़बर्दस्त धमाका हुआ. तहरीके तालेबान के एक प्रवक्ता ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है और चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर सरकार ने इस इलाक़े में सैन्य अभियान बंद नहीं किया तो इस तरह के और हमले किए जाएंगे. तालेबान इस इलाक़े में कड़े इस्लामी नियम क़ानून लागू करने की माँग कर रहा है. इसी संगठन ने गुरुवार को इस्लामाबाद के निकट हथियार फैक्ट्री के बाहर हुए धमाकों की ज़िम्मेदारी ली थी जिसमें 70 लोग मारे गए थे. ज़बर्दस्त धमाका पुलिस चौकी पर हुआ ताज़ा विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि आस-पास के दुकान और घर भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. निजी चैनलों के मुताबिक धमाके के बाद सड़कों पर मानव अंग बिखड़े पड़े दिखाई दे रहे थे. हमले की ज़िम्मेदारी लेने वाले तहरीके तालेबान के प्रवक्ता मुस्लिम ख़ान ने एसोसिएटेड प्रेस से कहा, "हमने सरकार को पहले ही चेतावनी दी थी कि स्वात में हमारे ख़िलाफ़ अभियान नहीं रुका तो हम पुलिस और सेना को निशाना बनाएंगे." उनका कहना है, "सरकार ने इसे अनसुना कर दिया और हमारे ठिकानों पर हमले जारी रखे." | इससे जुड़ी ख़बरें राष्ट्रपति पद के लिए ज़रदारी उम्मीदवार22 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव सितंबर में22 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस आत्मघाती हमले में 70 लोगों की मौत21 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस पाक सीमा पर मिसाइल से कई मरे20 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में आत्मघाती हमले में 25 मरे19 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||