|
पाकिस्तान में आत्मघाती हमले में 25 मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर सीमांत प्रांत में डेरा इस्माइल ख़ान में एक बम धमाके में कम से कम 25 लोग मारे गए हैं और लगभग इतने ही लोग घायल हुए हैं. मौक़े पर मौजूद बीबीसी संवाददाता दिलावर ख़ान वज़ीर ने बताया है कि ज्यादातर घायलों की हालत गंभीर है. यह धमाका डेरा इस्माइल ख़ान के ज़िला अस्पताल के इमरजेंसी विभाग के ठीक बाहर हुआ. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह एक आत्मघाती हमला था और उन्हें हमलावर के शरीर के टुकड़े भी घटनास्थल से मिले हैं. स्थानीय पुलिस अधिकारी अब्दुल गफ़ूर ने बताया है कि अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इससे पहले एक अज्ञात हमलावर ने एक शिया मुसलमान को गोलियाँ मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था, जब उस व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में ले जाया गया तभी यह धमाका हुआ. जब ये धमाका हुआ उस समय शिया समुदाय के लोग बड़ी तादाद में अस्पताल में मौजूद थे और पुलिस अधिकारी भी वहाँ आ गए थे. इससे पहले भी डेरा इस्माइल ख़ान में कई आत्मघाती बम हमले हो चुके हैं. सूबा के सरहद के इस ज़िले को शिया-सुन्नी तनाव की दृष्टि से संवेदनशील माना जाता है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि मामले ने शिया-सुन्नी झगड़े का रंग ले लिया है जो अधिकारियों के लिए गहरी चिंता का विषय है. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान में '50 चरमपंथी मारे गए'12 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस सौ से ज़्यादा चरमपंथी मारे गए10 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस अल क़ायदा का नया टेप जारी10 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस पाक-अफ़ग़ान सीमा पर लड़ाई जारी08 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान के क़बायली क्षेत्र में झड़पें07 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||