|
अल क़ायदा का नया टेप जारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चरमपंथी संगठन अल क़ायदा ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ की आलोचना करते हुए कहा है कि उन्होंने देश की सुरक्षा को ख़तरे में ला दिया है. अल क़ायदा की ओर से यह बात एक टेप के जरिए जारी की गई है. इस टेप में अल क़ायदा के दूसरे सबसे बड़े नेता अल ज़वाहिरी ने एक ऑडियो संदेश देते हुए कहा है कि मुशर्रफ़ पाकिस्तान की सुरक्षा को नुकसान पहुँचाने का काम कर रहे थे. टेप में जारी बयान अंग्रेज़ी भाषा में है जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने अमरीका के ख़ुफ़िया एजेंटों को देश में खुली छूट दे रखी है. बयान में कहा गया है कि अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसियाँ पाकिस्तान में काफी सक्रिय हैं और ऐसा परवेज़ मुशर्रफ़ की वजह से हुआ है. यह भी कहा गया है कि पाकिस्तान की राजनीति का नियंत्रण इस्लामाबाद स्थित अमरीकी दूतावास से संचालित हो रही है. अल क़ायदा ने ये आरोप पाकिस्तान के एक टीवी स्टेशन को दिए गए एक टेप में लगाए हैं. राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ की अल क़ायदा की ओर से यह आलोचना ऐसे वक्त में सामने आई है जब वे देश में सत्तासीन राजनीतिक नेताओं से घिरे हुए हैं. मुशर्रफ़ को अपदस्थ करने की तैयारी पाकिस्तान में चल रही है और उनपर महाभियोग लगाने की कोशिश की जा रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'ओसामा' का दो दिनों में दूसरा संदेश21 मार्च, 2008 | पहला पन्ना 'ओसामा' की यूरोपीय संघ को चेतावनी20 मार्च, 2008 | पहला पन्ना 'लादेन का नया टेप' जारी हुआ29 दिसंबर, 2007 | पहला पन्ना 'अमरीकी लोग इस्लाम क़बूल कर लें'08 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना ''खतरों से निपटने के लिए तैयार भारत''06 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस 'अल क़ायदा के टेप' में जिहाद की घोषणा08 जून, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||