|
'अल क़ायदा के टेप' में जिहाद की घोषणा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित कश्मीर में मीडिया संगठनों को अल क़ायदा की एक कथित वीडियो सीडी बाँटी गई है. इस वीडियो सीडी में अपने को अल क़ायदा हिंद के प्रमुख कहने वाले अबू अब्दुल रहमान अंसारी ने भारतीय कश्मीर में जिहाद शुरू करने की बात कही है. इस वीडियो सीडी में नक़ाब पहने और अपने को अल क़ायदा हिंद के प्रमुख कहने वाले अब्दुल रहमान अंसारी ने कहा कि अल क़ायदा ने भारतीय कश्मीर में अपनी गतिविधियाँ शुरू कर दी है और ये जिहाद का आरंभ है. उन्होंने कहा, "हम भारत में जिहाद शुरू करने की घोषणा करते हैं. जम्मू-कश्मीर भारत में जिहाद का द्वार है." इस वीडियो सीडी में अब्दुल रहमान अंसारी ने जिहाद के प्रति कश्मीरी लोगों की भावना की सराहना की. टेप में हुर्रियत के दोनों धड़े की आलोचना की गई है और कहा गया है कि हुर्रियत ने कश्मीर को भारत और पाकिस्तान के बीच का ज़मीन विवाद बना दिया है लेकिन जिहाद का मक़सद वहाँ इस्लामिक शासन स्थापित करना है. जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक एसएम सहाय ने इस बयान पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. उन्होंने उन सवालों के भी जवाब देने से इनकार कर दिया कि क्या उन्हें राज्य में अल क़ायदा की उपस्थिति के बारे में कोई जानकारी है. अल क़ायदा के इस कथित टेप में चरमपंथी संगठनों के गठबंधन यूनाइटेड जिहाद काउंसिल की भी आलोचना की गई है. | इससे जुड़ी ख़बरें कश्मीर से सेना वापसी पर विवाद28 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस 'फ़र्जी मुठभेड़' मामले में आरोप पत्र12 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस 'भारत विरोधी नारे: सरकार जवाब देगी'29 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस विकलांगों को मिला सेना का सहारा26 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान अपने वायदे पर अमल करे'24 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस नियंत्रण रेखा के पास मुठभेड़26 मई, 2007 | भारत और पड़ोस कश्मीर में एक सैनिक को मौत की सज़ा25 मई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||