|
'भारत विरोधी नारे: सरकार जवाब देगी' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल ने कहा है कि कश्मीर में एक सार्वजनिक सभा में भारत विरोधी नारे लगाए जाने के मामले पर सरकार संसद में जवाब देगी. पाटिल ने बनारस में पत्रकारों से कहा कि सरकार चालू संसद सत्र के दौरान ही अपा जवाब देगी. उन्होंने इस कथित घटना पर नाखुशी जताते हुए पूछा, "कौन इसका समर्थन कर सकता है." गृह मंत्री का कहना था कि जम्मू-कश्मीर के आर्थिक विकास के लिए कई तरह के क़दम उठाए जाने के बाद वहाँ चरमपंथी गतिविधियाँ कमी हैं. पिछले हफ़्ते इस मामले पर लोकसभा में केंद्र सरकार के जवाब से अंसतुष्ट भाजपा सदस्यों ने सदन से वाकआउट किया. दूसरी ओर भारत प्रशासित कश्मीर में हुर्रियत कॉन्फ़्रेंस के छह नेताओं को गिरफ़्तार कर लिया गया है. बीबीसी संवाददाता अल्ताफ़ हुसैन का कहना है कि जब ये नेता श्रीनगर में एक पत्रकार वार्ता करनेवाले थे, उस वक्त पुलिस ने उन्हें गिरफ़्तार कर लिया. हालांकि उनकी गिरफ़्तारी का कोई कारण नहीं बताया गया है. ग़ौरतलब है कि हाल में एक रैली के दौरान गिलानी की ‘भारत विरोधी’ और ‘पाकिस्तान के समर्थन’ में की गईं टिप्पणियों को लेकर एक मामला दर्ज किया गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'भारत विरोधी बयान' पर हंगामा26 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस जम्मू कश्मीर के लिए दो समितियाँ24 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस गोलमेज सम्मेलन पर टिकी निगाह14 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान ने व्यापार को कश्मीर से जोड़ा03 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस 'फ़र्ज़ी मुठभेड़ों' की जाँच के लिए आयोग02 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||