|
तालेबान लड़ाई जीत रहा है: ज़रदारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सह अध्यक्ष आसिफ़ अली ज़रदारी ने कहा है कि उनके देश में तालेबान से पार पाना मुश्किल साबित हो रहा है. उन्होंने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में कहा कि चरमपंथियों के साथ जारी संघर्ष में तालेबान लड़ाके 'हावी' पड़ रहे हैं. ग़ौरतलब है कि पीपीप ने आसिफ़ अली ज़रदारी को राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाया है. पीपीपी नेता ने कहा कि तालेबान को प्रतिबंधित संगठनों की सूची में डाल देना चाहिए. तालेबान की गतिविधियों के बारे में उनका कहना था, "ये विद्रोही कार्रवाई है और वैचारिक लड़ाई है. यह हमारा देश है और हम इसकी सुरक्षा करेंगे." वो कहते हैं, "दुनिया लड़ाई हार रही है. मेरा मानना है कि अभी तालेबान निश्चित रुप से हावी है." उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति सिर्फ़ पाकिस्तान या अफ़ग़ानिस्तान नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए ख़तरनाक है. राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी के बारे में ज़रदारी ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि छह सितंबर को होने वाले चुनाव में वह ज़रुरी बहुमत हासिल कर लेंगे. ज़रदारी हत्या और भ्रष्टाचार के मामलों में एक दशक से ज़्यादा समय तर सलाखों के पीछे रह चुके हैं. उनका कहना है कि उनके ख़िलाफ़ सारे मामले राजनीति से प्रेरित थे. ज़रदारी ने उन ख़बरों का भी ख़ारिज कर दिया जिनके मुताबिक स्विटज़रलैंड के अधिकारी अभी भी इस बात पर विचार कर रहे हैं कि उनके ख़िलाफ़ हवाला मामला शुरु किया जाए या नहीं. | इससे जुड़ी ख़बरें ज़रदारी राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए तैयार23 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस राष्ट्रपति पद के लिए ज़रदारी उम्मीदवार22 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव सितंबर में22 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीनगर-मुज़फ़्फ़राबाद बस सेवा फिर शुरू21 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस इस्तीफ़े के बाद मुशर्रफ़ का क्या होगा!19 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में आत्मघाती हमले में 25 मरे19 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस मुशर्रफ़ के भविष्य पर संशय बरक़रार19 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||