|
ज़रदारी राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए तैयार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में सत्ताधारी गठबंधन के सबसे बड़े दल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने फ़ैसला किया है कि उसके नेता आसिफ़ अली ज़रदारी ही राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे. ज़रदारी ने शनिवार को इस पेशकश को अपनी मंज़ूरी दे दी. इस्लामाबाद से जानकारों का कहना है कि राष्ट्रपति पद के मामले पर पीपीपी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) यानी पीएमल (एन) के बीच अभी काफ़ी मतभेद बने हुए हैं. पीएमएल (एन) ने माना है कि उनसे समर्थन माँगा गया है जिस पर वो विचार कर रहे हैं. पीएमएल (एन) के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने कहा है कि उनकी पार्टी राष्ट्रपति पद के लिए कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं करेगी. साथ ही उन्होंने सारे जजों की बहाली पर बाक़ायदा परसों की समय सीमा तय कर दी है. पीएमल (एन) का कहना है कि अगर राष्ट्रपति से नेशनल एसेंबली भंग करने का अधिकार वापस ले लिया जाए तो वो ज़रदारी का समर्थन कर सकते हैं. नवाज़ शरीफ़ की पार्टी का कहना रहा है कि वे राष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार नहीं खड़ा करना चाहते और इस पद पर ऐसे व्यक्ति को होना चाहिए जिसे सबकी सहमति हासिल हो. उन्होंने ऐसे संकेत दिए थे कि ज़रदारी के राष्ट्रपति चुनाव लड़ने से वे ख़ुश नहीं हैं. नवाज़ शरीफ़ का कहना है कि जजों की बहाली उनकी पार्टी के लिए मुख्य मुद्दा है और इस पर वे समझौता नहीं कर सकते क्योंकि "स्वतंत्र न्यायपालिका के बिना लोकतंत्र बहाली का काम पूरा नहीं हो सकता." पाकिस्तान में छह सितंबर को राष्ट्रपति चुनाव होने हैं, राष्ट्रपति का चुनाव नेशनल एसेंबली के दोनों सदन और चारों प्रांतों की एसेंबलियों के सदस्य मिलकर करेंगे. नेशनल एसेंबली में पीपीपी सबसे बड़ी पार्टी है लेकिन उन्हें अपना राष्ट्रपति जिताने के लिए पीएमएल (एन) के समर्थन की ज़रूरत होगी. |
इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव सितंबर में22 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस मुशर्रफ़ के भविष्य पर संशय बरक़रार19 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस इस्तीफ़ा लोगों की जीत है: ज़रदारी18 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस मुशर्रफ़ के जाने से भारत में चिंता18 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस परवेज़ मुशर्रफ़ ने इस्तीफ़ा दिया18 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||