|
इस्तीफ़ा लोगों की जीत है: ज़रदारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने अपने पद से इस्तीफ़ा देने की घोषणा कर दी है. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता आसिफ़ अली ज़रदारी ने कहा कि मुशर्रफ़ के इस्तीफ़े की घोषणा लोगों की जीत है. वहीं पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो के बेटे बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने परवेज़ मुशर्रफ़ के इस्तीफ़े की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा है कि अगला राष्ट्रपति पाकिस्तान पीपल्स पार्टी से ही होगा. हालांकि बिलावल ने कहा कि उन्हें ये नहीं पता कि वो कौन होगा. उन्होंने कहा, "मेरी माँ की शहादत के बाद मैने कहा था कि लोकतंत्र ही सबसे बड़ा बदला होगा और आज ये सच साबित हुआ है." पाकिस्तान के कई शहरों में लोग जश्न मना रहे. भारतीय प्रतिक्रिया भारत के विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि पाकिस्तान की अंदरूनी मामलों में भारत कोई दख़ल नहीं देगा. मुखर्जी ने कहा कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ का इस्तीफ़ा देना पाकिस्तान का आंतरिक मामला है जिसमें भारत किसी प्रकार का दख़ल नहीं देना चाहता. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान से संबंध किसी से निजी स्तर के नहीं थे इसलिए मुशर्रफ़ के इस्तीफ़े के कारण भारत पर कोई असर नहीं पड़ेगा. प्रणब मुखर्जी ने कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि पाकिस्तान के हालात जल्दी ही स्थिर हो जाएंगे. उधर राष्ट्रपति मुशर्रफ़ के इस्तीफ़े की घोषणा के बाद कराची स्टॉक एक्सचेंज में चार प्रतिशत की उछाल दर्ज़ की गई. परवेज़ मुशर्रफ़ के इस्तीफ़े का पत्र पाकिस्तान नेशनल एसेंबली की स्पीकर डॉक्टर फहमिदा मिर्ज़ा के पास गया. इस्तीफ़ा स्वीकार होने के बाद पाकिस्तानी संसद के ऊपरी सदन यानी सीनेट के अध्यक्ष कार्यवाहक राष्ट्रपति बन गए हैं. सीनेट के अध्यक्ष मोहम्मद मियाँ सुमरो हैं जो पाकिस्तान मुस्लिम लीग के उस धड़े से हैं जो मुशर्रफ़ का समर्थक रहा है. नए राष्ट्रपति का चयन संसद के दोनों सदन और चार प्रांतीय एसेंबलियाँ मिलकर करेंगी. | इससे जुड़ी ख़बरें मुशर्रफ़ का इस्तीफ़ा, सूमरो कार्यवाहक राष्ट्रपति18 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं राष्ट्रपति मुशर्रफ़ 18 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस मुशर्रफ़ को 'शरण' पर राइस की चुप्पी17 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस मुशर्रफ़ समर्थक एकजुट हुए08 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||