|
श्रीनगर-मुज़फ़्फ़राबाद बस सेवा फिर शुरू | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित श्रीनगर और पाकिस्तान प्रशासित मुज़फ़्फ़राबाद के बीच बस सेवा गुरुवार से फिर शुरू हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर से गुरुवार की सुबह चार बसें रवाना हुईं जिनमें 61 यात्री सवार थे. रवाना हुई बसों में 58 यात्री मुज़फ़्फ़राबाद के थे जो वापस गए और तीन यात्री भारत प्रशासित कश्मीर से थे. ग़ौरतलब है कि अमरनाथ ज़मीन विवाद को लेकर भारत प्रशासित कश्मीर में हिंसक प्रदर्शनों के बाद इस सेवा को पिछले सप्ताह स्थगित कर दिया गया था. ये बस सेवा महीने में दो बार चलती है. ग़ौरतलब है कि सात अप्रैल, 2005 को श्रीनगर-मुज़फ़्फ़राबाद और मुज़फ़्फ़राबाद-श्रीनगर बस सेवा शुरू की गई थी. नियंत्रण रेखा के दोनों ओर के कश्मीरों को जोड़ने वाली इस सेवा की शुरुआत दोनों देशों के बीच चल रही संबंध सुधारने की कोशिशों के तहत की गई थी. दोनों देशों के संबंधों में सुधार की दिशा में इसे एक महत्वपूर्ण पड़ाव माना जाता है. विवादित कश्मीर के दोनों हिस्सों के बीच यह पहला सीधा ज़मीनी संपर्क माना जाता है. |
इससे जुड़ी ख़बरें श्रीनगर-मुज़फ़्फ़राबाद बस सेवा स्थगित11 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस सरहद पार करने का सपना सच07 अप्रैल, 2005 | भारत और पड़ोस 'मानो बर्लिन दीवार गिर गई'07 अप्रैल, 2005 | भारत और पड़ोस सड़क जिसे है मुसाफ़िरों का इंतज़ार05 अप्रैल, 2005 | भारत और पड़ोस बस सेवा का अंतरराष्ट्रीय स्वागत17 फ़रवरी, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||