|
'अफ़ग़ानिस्तान हमले की फिर जाँच होगी' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी सेना पिछले महीने हुए उन हवाई हमलों की दोबारा जाँच करवा रही है जिसमें अनेक नागरिक मारे गए थे. अमरीका की सेना का कहना है कि हेरात के पश्चिमी प्रांत में हुए हमले के बारे में नई जानकारी मिली है. संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों ने कहा कि हमले के बाद की वीडियो फ़िल्म दिखाती है कि उसमें बच्चे भी मारे गए हैं. इस हमले के दो सप्ताह के बाद अमरीका ने कहा था कि इस हमले में 35 चरमपंथियों के अलावा सिर्फ़ सात नागरिक मारे गए हैं. मोबाइल फ़ोन से ली गई वीडियो फ़िल्म में अनेक शव दिखाई दिए जो स्थानीय नागरिकों के इस दावे को मजबूत करती हैं कि इस हमले में 90 नागरिक मारे गए थे. ताज़ा क़ब्रें इस फ़ुटेज में अज़ीज़ाबाद गाँव की एक मस्जिद में पड़े अनेक शव दिख रहे थे, इसमें बहुत सी महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. ये हमला अमरीका की हवाई और थल सेना दोनों की और से साझा रूप से किया गया था. अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने इस हमले में मारे गए नागरिकों की संख्या को लेकर काफ़ी कड़ा रुख़ अपनाया था. अफ़ग़ानिस्तान सरकार और संयुक्त राष्ट्र दोनों अपने अपने स्तर पर इस हमले की जाँच कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि वीडियो के रूप में यह सबूत और गाँव में बड़ी संख्या में ताज़ा बनी कब्रें स्थानीय लोगों की बात को पुख़्ता करती हैं. अब तक अमरीका की सेना इस पर ज़ोर दे रही थी कि इस हमले में कुछ ही नागरिकों की मौत हुई है और ये हमला क्षेत्र के तालेबान चरमपंथियों के ख़िलाफ़ एक सफल ऑपरेशन रहा है. रविवार को अफ़ग़ानिस्तान में अमरीका के एक वरिष्ठ कमांडर डेविड मैक्कीर्नेन ने कहा कि नए सबूतों को देखते हुए उन्होंने अमरीका से इस जाँच को दोबारा शुरू करने को कहा है. अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने अमरीका और नैटो को चेतावनी दी थी कि आम नागरिकों की मौत से उनकी सरकार के लिए धक्का लग सकता है और देश में मौजूद विदेशी सेनाओं की छवि को नुक़सान पहुँचा सकता है. | इससे जुड़ी ख़बरें हमले की जाँच में अमरीका भी शामिल31 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस रमज़ान के महीने में कार्रवाई पर विराम30 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस अमरीकी कार्रवाई से नाराज़ करज़ई23 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस अमरीकी हमले में 91 अफ़ग़ान मारे गए22 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस महिला राहतकर्मियों की हत्या14 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस पाक-अफ़ग़ान सीमा पर लड़ाई जारी08 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||