|
सूबा सरहद की मस्जिद पर हमला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के सूबा सरहद के पहाड़ी ज़िले दीर की एक मस्जिद में ग्रेनेड बम हमले में कम से कम दस लोग मारे गए हैं जबकि कई अन्य घायल हुए हैं. स्थानीय पत्रकारो के मुताबिक़ मरने वालो की संख्या बढ़ सकती है. पुलिस के मुताबिक़ ये घटना बुधवार की रात लोएर दीर के एक पहाड़ी इलाक़े मसकीनिया दर्रा समरबाग़ में घटी है. प्रत्यक्षदर्शियो का कहना है कि जब लोग मस्जिद में नमाज़ पढ़ रहे थे तो अज्ञात बंदूकधारियों ने मस्जिद पर ग्रेनेड हमला किया. एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार धमाकों के बाद मस्जिद में फ़ायरिंग की आवाज़े भी सुनी गईं, जिससे वहाँ भगदड़ मच गई और नमाज़ी इधर-उधर भागने लगे. एक स्थानिय पत्रकार सैयद अमजद शाह ने बीबीसी को बताया कि तैमर गरह अस्पताल में पंद्रह घायल लोगों का इलाज चल रहा है, जिनमें तीन की हालत नाज़ुक बताई जा रही है. अब तक धमाकों के कारणों का पता नहीं चल सका है और न ही किसी संगठन ने इस घटना की ज़िम्मेदारी ली है. | इससे जुड़ी ख़बरें सूबा सरहद में झड़प, कई मारे गए11 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस संदिग्ध आत्मघाती हमले में पंद्रह मारे गए01 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'धार्मिक स्थल पर चरमपंथियों का कब्ज़ा'30 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस मदरसा और पुलिस के बीच टकराव जारी21 मई, 2007 | भारत और पड़ोस कई गाँवों पर तालेबान का क़ब्ज़ा17 जून, 2008 | भारत और पड़ोस पाक पर तालेबान की मदद का आरोप09 जून, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||