|
संदिग्ध आत्मघाती हमले में पंद्रह मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के सूबा सरहद में सेना के एक क़ाफ़िले पर हुए संदिग्ध आत्मघाती हमले में पंद्रह लोगों की मौत हो गई है जिनमें चार पुलिस अधिकारी शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि यह हमला बन्नू के बाहरी क्षेत्र में हुआ है जो सीमावर्ती कबायली इलाक़ों से सटा हुआ है. बन्नू में सैनिकों की छावनी है. सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल वहीद अरशद ने पाकिस्तान के जियो टीवी से कहा है कि धमाके में चार पुलिसकर्मी और 11 आम नागरिक मारे गए हैं. पुलिस के अनुसार बम संभवत: एक ऑटो रिक्शा में रखा गया था और यह उस समय फटा जब उसकी तलाशी ली जा रही थी. अभी यह साफ नहीं हुआ है कि बम में धमाका किसी यात्री ने किया या फिर ऑटो चालक ने. बन्नू उत्तरी वज़ीरिस्तान क्षेत्र में है जो अफ़ग़ानिस्तान से लगी सीमा से सटा हुआ है जहां तालेबान समर्थक बड़ी संख्या में रहते हैं. पिछले कुछ महीनों में पाकिस्तानी सेना पर ऐसे कई हमले हुए हैं. इस्लामाबाद की लाल मस्ज़िद पर सुरक्षा बलों की कार्रवाई के बाद सुरक्षा बलों पर आत्मघाती हमले और बमबारी तेज़ हुई है. | इससे जुड़ी ख़बरें मुशर्रफ़ के ख़िलाफ़ जेहाद का ऐलान20 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस मुशर्रफ़ ने की सेना में अहम नियुक्तियाँ21 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस पाक में विपक्षी नेता हिरासत में लिए गए23 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में दो दशक का घटनाक्रम28 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस स्वात घाटी में बुद्ध प्रतिमा का सिर उड़ाया29 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस मुशर्रफ़ का पर्चा मंज़ूर, प्रदर्शनों पर लाठी29 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||