BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 30 जुलाई, 2007 को 09:28 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'धार्मिक स्थल पर चरमपंथियों का कब्ज़ा'
इस्लामाबाद की लाल मस्जिद
कुछ दिन पहले इस्लामाबाद की लाल मस्जिद पर पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने कब्ज़ा कर लिया था
पाकिस्तान में प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि क़बायली ज़िले मोहमंद में स्थानीय तालेबान समर्थक चरमपंथियों ने एक धार्मिक स्थल पर कब्ज़ा कर उसका नाम 'लाल मस्जिद' रख दिया है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शनिवार की रात 70 से अधिक तालेबान समर्थक चरमपंथियों ने हाजी साहब तुरंगज़ई से जुड़े इस धार्मिक स्थल को स्थानीय प्रशासन से खाली करा लिया.

उनके अनुसार चरमपंथियों ने धार्मिक स्थल के बाहर 'लाल मस्जिद' का बोर्ड भी टाँग दिया है.

माना जा रहा है कि चरमपंथी इस्लामाबाद की लाल मस्जिद में बने लड़कियों के मदरसे जामिया हफ़्सा उम्मे हसन के नाम से मोहमंद में एक धार्मिक विद्यालय की योजना भी बना रहे हैं.

लाल मस्जिद

इन चरमपंथियों का कहना है कि वो पाकिस्तान के हर कोने में लाल मस्जिद और जामिया हफ़्सा नाम के धार्मिक विद्यालय बनाएंगे.

एक स्थानीय पत्रकार मुकरम ख़ान आतिफ़ ने बताया, "हथियारबंद लड़ाके मास्क पहनकर इलाक़े में घात लगाकर बैठे हैं और अंदर आने वाले हर आदमी की जाँच कर रहे हैं."

आतिफ़ के अनुसार अपने को लड़ाकों का नेता बताने वाले उमर ख़ालिद नाम के आदमी ने उनसे कहा कि उस परिसर में हाजी साहब तुरंगज़ई के नाम पर लड़कों के लिए और जामिया हफ़्सा उम्मे हसन के नाम पर लड़कियों के लिए एक-एक मदरसा बनाया जाएगा.

मोहमंद ज़िले के एक प्रशासनिक अधिकारी ने धार्मिक स्थल पर चरमपंथियों का कब्ज़ा होने की पुष्टि की.

सुरक्षा

इस्लामाबाद की लाल मस्जिद पर हुई कार्रवाई
इस्लामाबाद की लाल मस्जिद पर हुई कार्रवाई में 100 से अधिक लोग मारे गए थे

पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने इस महीने की शुरुआत में लगभग एक हफ़्ते चले संघर्ष में इस्लामाबाद की लाल मस्जिद को हथियारबंद लड़ाकों से खाली करा दिया था.

लाल मस्जिद इस्लामिक शिक्षा का एक बड़ा केंद्र बन गया था और इसके आसपास के मदरसों में हज़ारों लड़के-लड़कियाँ रहते थे.

लाल मस्जिद पर पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के हमले में 100 से अधिक लोग मारे गए थे.

अमरीका में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए हमले के बाद पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने चरमपंथियों के नेटवर्क को पाकिस्तान से ख़त्म करने की बात कही थी.

लाल मस्जिद पर हुआ हमला उस घोषणा के बाद से पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की सबसे बड़ी कार्रवाई थी.

पिछले कुछ हफ़्तों में चरमपंथियों के हमलों में 180 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
लाल मस्जिद के पास धमाका, 13 की मौत
27 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
लाल मस्जिद खुलने पर फिर हंगामा
27 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
लाल मस्जिद विस्फोट की जाँच शुरू
28 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>