|
'धार्मिक स्थल पर चरमपंथियों का कब्ज़ा' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि क़बायली ज़िले मोहमंद में स्थानीय तालेबान समर्थक चरमपंथियों ने एक धार्मिक स्थल पर कब्ज़ा कर उसका नाम 'लाल मस्जिद' रख दिया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शनिवार की रात 70 से अधिक तालेबान समर्थक चरमपंथियों ने हाजी साहब तुरंगज़ई से जुड़े इस धार्मिक स्थल को स्थानीय प्रशासन से खाली करा लिया. उनके अनुसार चरमपंथियों ने धार्मिक स्थल के बाहर 'लाल मस्जिद' का बोर्ड भी टाँग दिया है. माना जा रहा है कि चरमपंथी इस्लामाबाद की लाल मस्जिद में बने लड़कियों के मदरसे जामिया हफ़्सा उम्मे हसन के नाम से मोहमंद में एक धार्मिक विद्यालय की योजना भी बना रहे हैं. लाल मस्जिद इन चरमपंथियों का कहना है कि वो पाकिस्तान के हर कोने में लाल मस्जिद और जामिया हफ़्सा नाम के धार्मिक विद्यालय बनाएंगे. एक स्थानीय पत्रकार मुकरम ख़ान आतिफ़ ने बताया, "हथियारबंद लड़ाके मास्क पहनकर इलाक़े में घात लगाकर बैठे हैं और अंदर आने वाले हर आदमी की जाँच कर रहे हैं." आतिफ़ के अनुसार अपने को लड़ाकों का नेता बताने वाले उमर ख़ालिद नाम के आदमी ने उनसे कहा कि उस परिसर में हाजी साहब तुरंगज़ई के नाम पर लड़कों के लिए और जामिया हफ़्सा उम्मे हसन के नाम पर लड़कियों के लिए एक-एक मदरसा बनाया जाएगा. मोहमंद ज़िले के एक प्रशासनिक अधिकारी ने धार्मिक स्थल पर चरमपंथियों का कब्ज़ा होने की पुष्टि की. सुरक्षा
पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने इस महीने की शुरुआत में लगभग एक हफ़्ते चले संघर्ष में इस्लामाबाद की लाल मस्जिद को हथियारबंद लड़ाकों से खाली करा दिया था. लाल मस्जिद इस्लामिक शिक्षा का एक बड़ा केंद्र बन गया था और इसके आसपास के मदरसों में हज़ारों लड़के-लड़कियाँ रहते थे. लाल मस्जिद पर पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के हमले में 100 से अधिक लोग मारे गए थे. अमरीका में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए हमले के बाद पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने चरमपंथियों के नेटवर्क को पाकिस्तान से ख़त्म करने की बात कही थी. लाल मस्जिद पर हुआ हमला उस घोषणा के बाद से पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की सबसे बड़ी कार्रवाई थी. पिछले कुछ हफ़्तों में चरमपंथियों के हमलों में 180 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें मस्जिद में सैन्य कार्रवाई शुरु, भारी गोलीबारी10 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में फिर हमला, कुल 44 मारे गए19 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस 'मस्जिद की ख़ातिर मरने के लिए तैयार थी'19 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस लाल मस्जिद के पास धमाका, 13 की मौत27 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस लाल मस्जिद खुलने पर फिर हंगामा 27 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस लाल मस्जिद विस्फोट की जाँच शुरू28 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||