BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 19 जुलाई, 2007 को 03:55 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तान में फिर हमला, कुल 44 मारे गए
आत्मघाती हमले के लिए उपयोग में लाई गई कार
विस्फोटक से भरी कार से पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज के दरवाज़े पर विस्फोट किया गया
पाकिस्तान के सूबा सरहद में हुए आत्मघाती हमले में 11 लोग मारे गए हैं. गुरुवार को तीन चरमपंथी हमले हुए जिनमें कम से कम 44 लोग मारे गए.

लाल मस्जिद पर सैन्य कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में पिछले कई दिनों से जारी चरमपंथी हमले थम ही नहीं रहे हैं.

सूबा सरहद में कोहाट स्थित एक मस्जिद के पास गुरुवार शाम को हुए ताज़ा आत्मघाती हमले में 11 लोग मारे गए हैं.

अफ़ग़ानिस्तान से लगी सीमा पर तैनात सैनिक अक़्सर इसी मस्जिद में नमाज़ अदा करते हैं.

इससे पहले गुरुवार सुबह पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में हमला हुआ था जिनमें सात लोग मारे गए थे.

वहीं दक्षिणी शहर हब में हुए हमले में 26 लोग मारे गए हैं.

उल्लेखनीय है कि इस्लामाबाद में लाल मस्जिद में हुई सैन्य कार्रवाई के बाद से पाकिस्तान में चरमपंथी हमले शुरु हुए हैं और पिछले एक हफ़्ते में एक के बाद एक कई आत्मघाती हमले हो चुके हैं.

इन हमलों में पिछले एक हफ़्ते सौ के क़रीब लोग मारे गए हैं. इनमें कई सुरक्षाबल के लोग हैं.

काफ़िले पर हमला

दक्षिणी पाकिस्तानी शहर हब के पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षाबलों के एक काफ़िले को निशाना बनाकर किए गए विस्फोट में कम से कम 26 लोग मारे गए हैं.

ये काफ़िला चीनी इंजीनियरों को लेकर जा रहा था हालांकि विस्फोट में किसी विदेशी के घायल होने की ख़बरें नहीं है.

बताया गया है कि इन क्षेत्र के कट्टरपंथी लोगों ने चीनी कंपनियों की सहायता से चल रही परियोजनाओं को लेकर नाख़ुशी ज़ाहिर की थी.

आत्मघाती हमला

उधर पाकिस्तान के सूबा प्रांत में गुरुवार की सुबह फिर एक आत्मघाती हमला हुआ है. पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में हुए इस हमले में सात लोगों के मारे जाने की ख़बर है.

गुरुवार को सूबा प्रांत के हंगू में जब पुलिस के जवान परेड कर रहे थे उसी समय विस्फोटकों से भरी हुई एक कार को हमलावर चलाकर गेट तक ले गया.

फिर उसने कार में विस्फोट कर दिया.

इस हमलावर के बारे में और कोई जानकारी नहीं मिल सकी है और किसी चरमपंथी गुट ने इसकी ज़िम्मेदारी भी नहीं ली है.

लगातार हमले

इस्लामाबाद की लाल मस्जिद में हुई सैन्य कार्रवाई के बाद से पाकिस्तान में चरमपंथी हमले शुरु हो गए हैं.

घायल
चीनी इंजीनियरों को ले जा रहे काफ़िले पर हुए हमले में कई लोग घायल भी हुए

इसके बाद से सीमा प्रांत के चरमपंथियों ने सरकार के साथ किए गए शांति समझौते को भी तोड़ दिया है.

बुधवार को अफ़ग़ानिस्तान सीमा से लगे उत्तरी वज़ीरिस्तान में पाकिस्तानी सेना के एक काफ़िले पर घात लगाकर किए गए चरमपंथी हमले में 17 जवान मारे गए थे.

सीमा प्रांत में ही रविवार को हुए एक आत्मघाती हमले में 70 लोगों की मौत हुई थी.

इसके बाद मंगलवार को एक अन्य हमले में तीन सैनिक मारे गए थे.

मंगलवार को ही शाम को निलंबित मुख्य न्यायाधीश इफ़्तिख़ार चौधरी की सभा स्थल पर विस्फोट में कम से कम 15 लोगों की मौत हुई और 80 लोग घायल हो गए थे.

लाल मस्जिद में हुई कार्रवाई के बाद पिछले एक हफ़्ते में हुए अलग-अलग हमलों में लगभग 150 लोग मारे जा चुके हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सेना के काफ़िले पर हमला, 17 मरे
18 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
तलवार की धार पर मुशर्रफ़
18 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
पाक में बम हमले के विरोध में हड़ताल
18 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
आत्मघाती हमलों में 40 लोगों की मौत
15 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
'आतंकवाद के ख़ात्मे के लिए वचनबद्ध'
12 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
लाल मस्जिद परिसर में मिलीं 73 लाशें
11 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>