BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 28 जुलाई, 2007 को 03:03 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
लाल मस्जिद विस्फोट की जाँच शुरू
धमाका
धमाके में कई लोग घायल भी हुए हैं
इस्लामाबाद में लाल मस्जिद के पास हुए बम धमाके की जाँच शुरू कर दी गई है. इसमें 13 लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हुए थे.

पाकिस्तानी गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जावेद इक़बाल चीमा ने कहा कि जाँच सभी पहलुओं पर की जाएगी.

उनका कहना था कि जिस तरह लाल मस्जिद खुलने के बाद हंगामा हुआ उसी के बाद किसी ने यह विस्फोट किया था.

इस घटना के बाद से इस्लामाबाद में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

घटनास्थल का दौरा करके आए बीबीसी संवाददाता का कहना है कि धमाके में कई दूकानें पूरी तरह नष्ट हो गई हैं.

इस महीने के शुरू में हुई सैनिक कार्रवाई के बाद शुक्रवार को इस मस्जिद को खोला गया था. लेकिन मस्जिद खुलने के बाद जमा लोगों और पुलिस में झड़पें हुईं. लोगों ने राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के ख़िलाफ़ नारे लगाए.

पुलिस को नाराज़ लोगों पर आँसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. सरकार ने इस मस्जिद के लिए नए इमाम की ख़ुद नियुक्ति की थी लेकिन लोगों ने नए इमाम को मस्जिद में घुसने नहीं दिया.

इस महीने 11 जुलाई को इस मस्जिद में सैनिक कार्रवाई पूरी हुई थी. कार्रवाई के दौरान 102 लोग मारे गए थे, जिनमें 11 सैनिक भी थे. कार्रवाई के दौरान ही लाल मस्जिद के उप प्रमुख अब्दुल रशीद ग़ाज़ी भी मारे गए थे.

शुक्रवार को लाल मस्जिद जब दोबारा खुली तो मदरसे के सैंकड़ों छात्रों ने उस पर क़ब्ज़ा कर लिया सरकार के नियुक्त किए हुए इमाम को नमाज़ पढ़ाने से रोक दिया.

छात्र राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के ख़िलाफ़ नारे लगा रहे थे. उन्होंने पत्रकारों को भी धक्के दे कर मस्जिद से बाहर निकाल दिया.

वे हिरासत में लिए गए तालेबान समर्थक पूर्व इमाम अब्दुल अज़ीज़ को वापस लाने की मांग कर रहे थे. इस्लामाबाद की यह मस्जिद काफ़ी ख़ूनख़राबा देख चुकी है जिसका 11 जुलाई को समापन हो पाया था.

लाल मस्जिदलाल मस्जिद संकट
लाल मस्जिद से जुड़े पूरे घटनाक्रम का जायज़ा लिया है बीबीसी हिंदी ने...
लाल मस्जिदलाल मस्जिद में कार्रवाई
लाल मस्जिद में पाकिस्तानी सेना की कार्रवाई
लाल मस्जिदलाल मस्जिद वीडियो में
पाकिस्तान में लाल मस्जिद के आसपास सैन्य कार्रवाई जारी है.
इससे जुड़ी ख़बरें
सेना के साथ संघर्ष में 35 चरमपंथी मरे
23 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
'आतंकवाद के ख़ात्मे के लिए वचनबद्ध'
12 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
ज़वाहिरी ने दी पाकिस्तान को धमकी
12 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
लाल मस्जिद में अब तक 21 जानें गईं
06 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>