|
पाक-अफ़ग़ान सीमा पर मिसाइल हमला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि अफ़ग़ानिस्तान से सटे उसके क़बायली इलाक़े में अमरीकी मिसाइल हमले में 12 लोग मारे गए हैं. उनके अनुसार मारे गए सभी लोग तालेबान लड़ाके थे. ये मिसाइल हमला पाकिस्तान के उत्तर पूर्व में उत्तरी वज़ीरिस्तान के मुख्य शहर मीरान शाह के पास शुक्रवार तड़के हुआ है. उस इलाक़े के कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बीबीसी को बताया है कि उन्होंने एक अमरीकी ड्रोन यानी चालकरहित विमान को मिसाइल गिराते देखा है. माना जाता है कि ये इलाक़ा तालेबान और अल क़ायदा लड़ाकों का अड्डा है. ग़ौरतलब है कि हाल में पाकिस्तान और अमरीका के बीच इस मुद्दे पर ख़ासा विवाद रहा है कि अमरीकी सैनिक पाकिस्तान के अंदर चरमपंथियों को निशाना बनाने के मकसद से सैन्य कार्रवाई कर रहे हैं. कियानी के बयान के बावजूद.. बीबीसी को पता चला है कि अमरीकी राष्ट्रपति बुश ने पिछले दो महीने में अपनी सेना को पाकिस्तानी इलाक़े में चरमपंथियों के ख़िलाफ़ हमले करने की स्वीकृति दी थी. दूसरी ओर पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष जनरल अशफ़ाक़ परवेज़ कियानी ने कहा है कि 'देश की संप्रभुता की हर क़ीमत पर रक्षा की जाएगी और किसी विदेशी फौज को पाकिस्तान की सीमा के भीतर किसी तरह की कार्रवाई नहीं करने दी जाएगी'. ग़ौरतलब है कि इस महीने पाकिस्तान की भूमि के अंदर अमरीकी सेना का ये पाँचवाँ मिसाइल हमला है. आठ सितंबर को अफ़ग़ानिस्तान में तैनात अमरीकी सेना ने पाकिस्तानी में उत्तरी वज़ीरिस्तान में मिसाइल दागे थे जिनमें 14 लोग मारे गए थे और 15 घायल हुए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें 'अफ़ग़ानिस्तान हमले की फिर जाँच होगी'08 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान ने अमरीका की आलोचना की05 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'भारत के ख़िलाफ़ लड़ाई की तैयारी'05 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस अमरीकी सेना के हमले में 15 मरे 03 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस अमरीकी कार्रवाई से नाराज़ करज़ई23 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||