|
हमले अमानवीय कृत्य हैं: पाकिस्तान | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राजधानी दिल्ली में शनिवार को हुए सिलसिलेवार बम धमाकों की निंदा की है. अनेक अन्य राजनीतिक नेताओं ने भी धमाकों को कायरतापूर्ण कार्रवाई बताया है. दिल्ली में शनिवार की शाम हुए पाँच बम धमाकों में कम से कम 18 लोग मारे गए हैं और 70 घायल हुए हैं. दो विस्फोट दिल्ली के मध्य कनॉट प्लेस इलाक़े में हुए. इसके अलावा गफ़्फ़ार मार्केट में एक और ग्रेटर कैलाश मार्केट में दो धमाके हुए हैं. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने धमाकों की कड़ी निंदा करते हुए लोगों से शांति और धैर्य बनाए रखने की अपील की है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री इन हमलों को अमानवीय कृत्य बताते हुए इसकी निंदा की है और मारे जाने वाले लोगों के प्रति सहानुभूति प्रकट की है. उधर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी सिलसिलेवार धमाकों की निंदा की है. संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि ये कार्रवाई कायरतापूर्ण है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने इन धमाकों में हताहतों के परिजनों के साथ सहानुभूति जताई है. 'चेतावनी दी थी' केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा, "ये काम देश के दुश्मनों का है और ऐसे दुश्मनों को सबक सिखाया जाएगा." जायसवाल ने इसे सुरक्षा में चूक मानने से इंकार किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली जैसे भीड़भाड़ भरे शहर में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम रहते हैं, फिर भी कभी-कभी ऐसी घटनाएं हो जाती हैं. कांग्रेस के प्रवक्ता वीरप्पा मोइली ने कहा कि काँग्रेस पार्टी इन धमाकों की कड़े शब्दों में निंदा करती है. गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्होंने पहले ही चेतावनी दे दी थी कि चरमपंथियों का अगला निशाना दिल्ली हो सकता है. उन्होंने कहा कि केंद्र ने उनकी चेतावनी की अनदेखी की है. मोदी ने कहा, "राज्यों के पास आतंकवादियों के पास लड़ने के लिए पर्याप्त क़ानून नहीं हैं और निर्दोष लोगों की ज़िंदगी दांव पर लगी रहती है." | इससे जुड़ी ख़बरें दिल्ली में पाँच धमाके, 18 की मौत13 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पिछले सिलसिलेवार धमाके13 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस जयपुर में धमाके: 60 मारे गए, सौ से अधिक घायल13 मई, 2008 | भारत और पड़ोस 'दिल्ली बम धमाकों की जाँच में प्रगति'30 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||