|
जयपुर में धमाके: 60 मारे गए, सौ से अधिक घायल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राजस्थान की राजधानी जयपुर में मंगलवार शाम को छह जगहों पर सात विस्फोट हुए हैं जिनमें कम से कम 60 लोग मारे गए हैं और सौ से अधिक घायल हुए हैं. इन धमाकों के बाद देश में एलर्ट घोषित किया गया है और सभी महानगरों में हाई एलर्ट जारी किया गया है. राज्य सरकारों से कहा गया है कि अत्यधिक सतर्कता बरती जाए. जयसवाल का कहना था, "ये बम गंभीर किस्म के थे. हो सकता है कि इनमें आरडीएक्स का इस्तेमाल भी हुआ हो. यह एक बहुत बड़ी साज़िश है. इस घटना का मुँह तोड़ जवाब देने में राज्य और केंद्र सरकार सक्षम हैं. दिल्ली समेत सभी मेट्रोपॉलिटन शहरों में हाई एलर्ट जारी कर दिया गया है और सतर्कता बरती जा रही है." प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, गृहमंत्री शिवराज पाटिल और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने इन विस्फोटों की निंदा की है. सात विस्फोट हुए अधिकारियों ने आशंका जताई है कि हताहतों की संख्या और अधिक भी हो सकती है. जयपुर के पुलिस महानिरीक्षक पंकज सिंह के अनुसार शहर के भीड़ भरे इलाक़ों में कम से कम सात विस्फोट हुए हैं. बीबीसी के साथ बात करते हुए राजस्थान के गृह सचिव वीएस सिंह ने बताया, "मृतकों की संख्या बढ़कर 60 हो गई है और सौ से ज़्यादा लोग घायल हैं. छह जगहों पर सात धमाके हुए हैं. राज्य में रेपिड एक्शन फ़ोर्स की दो कंपनियाँ पहुँच गई हैं और राज्य ने केंद्र से चार अतिरिक्त कंपनियों की माँग की है."
पुलिस महानिदेशक गिल ने इस बात को माना की किसी एक जगह पर एक से ज़्यादा धमाके हुए. उनके अनुसार शहर में कुछ जीवित बम भी मिले हैं जिन्हें बम निरोधक दस्ते निष्क्रिय करने में लगे हुए हैं. भीड़ भरे इलाक़े ये सभी विस्फोट पुराने जयपुर शहर के चारदीवारी वाले हिस्से में हुए हैं. विस्फोट जौहरी बाज़ार, त्रिपोलिया बाज़ार, बड़ी चौपाल, छोटी चौपाल, मानस चौक और चाँद पोल इलाक़ों में और कोतवाली के पास हुए. ये सभी जगहें दो किलोमीटर के क्षेत्र में हैं और सभी विस्फोट कुछ ही मिनटों के भीतर, मंगलवार शाम को हुए. पुलिस का कहना था कि ग़ौरतलब है कि एक विस्फोट हनुमान मंदिर के पास हुआ है जहाँ मंगलवार होने के कारण लोगों के बड़ी भीड़ जुटी हुई थी. पुलिस ने इन इलाक़ों को घेर लिया और फ़ौरन जाँच शुरु कर दी गई. जयपुर के आईजी पंकज सिंह ने बीबीसी को बताया कि ये सभी विस्फोट मध्यम दर्जे के थे. टेलीविज़न चैनलों पर दिखाई गई तस्वीरों में विस्फोट से क्षतिग्रस्त रिक्शा और साइकिलें बिखरी हुई दिखाई दी हैं. चारो और ख़ून बिखरा हुआ दिखाया गया है. अनेक घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया है. मुख्यमंत्री की बातचीत राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया विस्फोट के समय जोधपुर की यात्रा पर थीं और ख़बर मिलने के बाद वे जयपुर लौट रही हैं. उन्होंने विस्फोट और हालात के संबंध में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और गृहमंत्री शिवराज पाटिल से बात की है. मुख्यमंत्री ने इन विस्फोटों को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. जयपुर में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में विस्फोट हुए हैं. इससे पहले पिछले साल अक्तूबर में राजस्थान के अजमेर में विस्फोट हुए थे. |
इससे जुड़ी ख़बरें अजमेर धमाका: दो 'स्केच' जारी23 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस धमाका डिगा नहीं पाया इबादत से12 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस अजमेर विस्फोट मामले में पूछताछ जारी12 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'धमाका सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश'11 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस अजमेर दरगाह में धमाके के बाद अलर्ट11 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||