BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 13 मई, 2008 को 17:58 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भाजपा ने केंद्र पर निशाना साधा
टीवी से ली गई जयपुर में विस्फोट की तस्वीर
जयपुर में यह विस्फोट की अब तक की सबसे बड़ी घटना है
राजस्थान की राजधानी जयपुर में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों की व्यापक निंदा हुई है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से फ़ोन पर बात की है और केंद्र की ओर से हर तरह की मदद मदद का आश्वासन दिया है.

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने धमाकों की निंदा करते हुए जयपुर से लोगों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें. संयुक्त प्रगतिशील गंठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी धमाकों की भर्त्सना करते हुए इन्हें 'मानवता के ख़िलाफ़ अपराध' की संज्ञा दी है.

'केंद्र का नरम रुख़'

उधर केंद्र में मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने घटना की निंदा के साथ ही केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार पर 'आतंकवाद के प्रति नरम रुख़' अपनाने का भी आरोप लगाया है.

 ये पाकिस्तान में स्थित आतंकवादी संगठनों के अपनी गतिविधियों को देश के भीतरी भाग में बढ़ाने का ख़तरनाक़ संकेत हैं. केंद्र को हर संभव कदम उठाने चाहिए ताकि ऐसी गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सके
राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष

भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा, "ये पाकिस्तान में स्थित आतंकवादी संगठनों के अपनी गतिविधियों को देश के भीतरी भाग में बढ़ाने का ख़तरनाक़ संकेत हैं. केंद्र को हर संभव कदम उठाने चाहिए ताकि ऐसी गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सके."

भाजपा नेता मुख़तार अब्बास नक़वी का भी कहना था कि ऐसी घटनाएँ सरकार की कमज़ोर नीतियों का नतीजा हैं क्योंकि देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री कमज़ोर हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इस घटना से स्पष्ट है कि 'संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार असफल' रही है.

'राजनीति की जगह नहीं'

उधर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री श्रीप्रकाश जयसवाल का कहना था, "इस घटना के बाद इस पर राजनीति करने कोई जगह नहीं है. राजस्थान सरकार जिस तरह की मदद चाहेगी, वह केंद्र सरकार प्रदान करेगी. दिल्ली समेत सभी मेट्रोपॉलिटन शहरों में हाई एलर्ट जारी कर दिया गया है और सतर्कता बरती जा रही है."

 इस घटना के बाद इस पर राजनीति करने कोई जगह नहीं है. राजस्थान सरकार जिस तरह की मदद चाहेगी, वह केंद्र सरकार प्रदान करेगी. दिल्ली समेत सभी मेट्रोपॉलिटन शहरों में हाई एलर्ट जारी कर दिया गया है और सतर्कता बरती जा रही है
गृह राज्यमंत्री, श्रीप्रकाश जयसवाल

जयसवाल का कहना था, "ये बम गंभीर किस्म के थे. हो सकता है कि इनमें आरडीएक्स का इस्तेमाल भी हुआ हो. यह एक बहुत बड़ी साज़िश है. संभव है कि केंद्र सरकार भी राजस्थान में अपनी जाँचकर्ताओं की टीम भेजे और हो सकता है कल हम भी वहाँ जाएँ."

राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने भी धमाकों की निंदा करते हुए मृतकों के परिजनों के साथ संवेदना व्यक्त की है.

विस्फोटजयपुर में विस्फोट
जयपुर में हुए धमाकों के बाद का मंज़र तस्वीरों में..
घटनास्थलजयपुर का माहौल...
भीड़-भाड़ वाले इलाकों में हुए धमाकों के बाद जयपुर के माहौल पर विशेष रिपोर्ट..
अमरीकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता - मैक्कॉरमैकअमरीका ने की निंदा
अमरीका, पाकिस्तान समेत अनेक देशों ने जयपुर धमाकों की निंदा की है.
घटनास्थलजयपुर में धमाके...
जयपुर में हुए सात धमाकों में 60 लोग मारे गए और सौ से ज़्यादा घायल हुए.
घायल व्यक्तिएक भयावह मंज़र
धमाकों के बाद का मंज़र बयान कर रहे हैं प्रत्यक्षदर्शी डॉक्टर आलोक मेहरा...
घटनास्थलप्रमुख चरमपंथी हमले..
भारत में हाल में हुए प्रमुख चरमपंथी हमलों पर एक नज़र डालें तो...
इससे जुड़ी ख़बरें
अजमेर धमाका: दो 'स्केच' जारी
23 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
धमाका डिगा नहीं पाया इबादत से
12 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
अजमेर विस्फोट मामले में पूछताछ जारी
12 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>