BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 13 मई, 2008 को 23:16 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
क्या माहौल था जयपुर का?

जयपुर विस्फोट में घायल हुए एक व्यक्ति
शहर की फ़ोन लाइनें जाम हो गईं, प्रमुख अस्पताल सवाई मान सिंह में अफ़रा-तफ़री का माहौल था
राजस्थान की राजधानी जयपुर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मंगलवार देर शाम एक के बाद एक हुए सात बम धमाकों के बाद शहर में दहशत फैल गई.

लोग फ़ोन पर एक-दूसरे का हालचाल पूछ रहे थे. इससे शहर की टेलीफ़ोन लाइनें जाम हो गई थीं. वहीं शहर के प्रमुख अस्पताल सवाई मान सिंह (एमएमएस) में चारों तरफ़ अफ़रा-तफ़री का माहौल था.

धमाकों के बाद वहाँ का भयावह मंज़र देखकर कुछ लोग बेहोश होकर गिर पड़े.
शहर के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं और अपने घरों की ओर निकल पड़े. कुछ ने घायलों को अस्पताल पहुँचाने में मदद की. धमाकों के बाद शहर में यातायत जाम की स्थिति पैदा हो गई. सड़कों पर वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे थे.

अस्पतालों में अफ़रा-तफ़री

 घायलों के लिए ख़ून की सख़्त ज़रूरत है और अस्पताल में खून की कमी है. घायलों की जान बचाने के लिए आपका एक यूनिट खून भी काफ़ी मददगार साबित हो सकता है
चिकित्साकर्मियों का अनुरोध

एक घंटे तक मैं एक अस्पताल में रहा. अस्पताल में चारों तरफ़ अफरा-तफरी मची हुई थी. रोते-बिलखते लोग घायलों को लेकर पहुँच रहे थे. अस्पताल में एबुलेंसों का आना-जाना लगा हुआ था, जिसमें घायलों को लाया जा रहा था.

इसके अलावा आम लोग भी अपनी निजी गाड़ियों में घायलों को अस्पताल पहुँचा रहे थे या उन्हें प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध करा रहे थे.

अस्पताल में बड़ी संख्या में घायलों के पहुँचने के कारण वहाँ ख़ून की कमी हो गई. अस्पताल के कर्मचारी बाहर निकल कर बार-बार लोगों से ख़ून देने की अपील करते नज़र आए.

अस्पताल के कर्मचारी ऊँची आवाज़ में अनुरोध करते नज़र आए - "घायलों के लिए ख़ून की सख़्त ज़रूरत है और अस्पताल में खून की कमी है. घायलों की जान बचाने के लिए आपका एक यूनिट खून भी काफ़ी मददगार साबित हो सकता है."

उनकी अपील का लोगों पर असर भी हुआ. लोग बड़ी संख्या में खून देने के लिए अस्पताल पहुँचे. घायलों को एसमएस अस्पताल के अलावा शहर के कुछ अन्य अस्पतालों में भी भर्ती कराया गया है. अस्पतालों में भर्ती घायलों में से अनेक की हालत नाज़ुक बनी हुई है.

घटनास्थल
धमाकों में सौ से ज़्यादा लोग घायल हो गए

अस्पताल में अपने परिचितों और रिश्तेदारों की तलाश में लोग रोते-बिलखते हुए पहुँच रहे थे. जिन्हें अपने परिजनों की ख़बर नहीं मिली, वे पूछताछ करते पाए गए.

हालात बिगड़ने नहीं चाहिए

बम धमाकों के बाद से शहर के लोग डरे हुए हैं. वे यह समझ नहीं पा रहे हैं कि जिस शहर में लोग वर्षों से मिल-जुलकर रहते आए हैं वहाँ धमाके कैंसे हो सकते हैं. बार-बार लोग यही कहते पाए गए - 'ऐसे धमाकों के बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था.'

मंगलवार का दिन होने के कारण धमाके के समय शहर के मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी हुई थी. लेकिन लोगों को जैसे ही धमाकों की ख़बर मिली, वे एक-दूसरे से इसकी पुष्टी करने लगे और अस्पताल पहुँचने लगे. लोग एक-दूसरे को समझा रहे थे कि 'धीरज रखना चाहिए, शहर के हालात बिगड़ने नहीं चाहिए.'

विस्फोटजयपुर में विस्फोट
जयपुर में हुए धमाकों के बाद का मंज़र तस्वीरों में..
अमरीकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता - मैक्कॉरमैकअमरीका ने की निंदा
अमरीका, पाकिस्तान समेत अनेक देशों ने जयपुर धमाकों की निंदा की है.
धमाका - घटनास्थलनिंदा, आरोप-प्रत्यारोप
जहाँ धमाकों की निंदा हुई है वहीं भाजपा ने केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा है.
घायल व्यक्तिएक भयावह मंज़र
धमाकों के बाद का मंज़र बयान कर रहे हैं प्रत्यक्षदर्शी डॉक्टर आलोक मेहरा...
घटनास्थलप्रमुख चरमपंथी हमले..
भारत में हाल में हुए प्रमुख चरमपंथी हमलों पर एक नज़र डालें तो...
इससे जुड़ी ख़बरें
अजमेर धमाका: दो 'स्केच' जारी
23 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
धमाका डिगा नहीं पाया इबादत से
12 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
अजमेर विस्फोट मामले में पूछताछ जारी
12 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
'धमाका सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश'
11 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
अजमेर दरगाह में धमाके के बाद अलर्ट
11 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>