BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 13 मई, 2008 को 22:07 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अमरीका, पाक ने धमाकों की निंदा की
अमरीकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता - मैक्कॉरमैक
जयपुर में हुए धमाकों में सौ से अधिक लोग घायल हुए हैं
अमरीका और पाकिस्तान समेत दुनिया के अनेक देशों ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों की निंदा की है. इन धमाकों में 60 लोग मारे गए और सौ से अधिक घायल हुए हैं.

समाचार एजेंसियों के अनुसार भारत में अमरीका के राजदूत डेविड मलफ़र्ड ने कहा है, "निर्दोष लोगों पर हुए हमलों का कोई संभव औचित्य नहीं हो सकता है."

अमरीकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शॉन मैक्कॉरमैक का कहना था, "जो तथ्य सामने आ रहे हैं, स्पष्ट है कि बम धमाके निर्दोष लोगों की जान लेने के लिए किए गए और इसकी हम साफ़ शब्दों में निंदा करते हैं."

 जो तथ्य सामने आ रहे हैं, स्पष्ट है कि बम धमाके निर्दोष लोगों की जान लेने के लिए किए गए और इसकी हम साफ़ शब्दों में निंदा करते हैं
प्रवक्ता, अमरीकी विदेश मंत्रालय

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ़ रज़ा गीलानी ने कड़े शब्दों में धमाकों की निंदा करते हुए कहा, "पाकिस्तान सभी आतंकवादी गतिविधियों कि निंदा करता है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर इसका सामना करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताता है."

पीटीआई के अनुसार पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने भी विस्फोटों की भर्त्सना की है और धमाकों के शिकार हुए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है.

इसराइल, फ़्रांस ने की भर्त्सना

इसराइल ने कड़े शब्दों में जयपुर में हुए विस्फोटों की निंदा की है और इन्हें 'आतंकवादियों' का काम बताया है.

 पाकिस्तान सभी आतंकवादी गतिविधियों कि निंदा करता है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर इसका सामना करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताता है
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री

दिल्ली में इसराइली दूतावास के प्रवक्ता का कहना था, "इसराइल इस आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता है जिसमें अनेक निर्दोष लोगों की जान चली गई."

प्रवक्ता का ये भी कहना था कि किसी भी परिस्थितियों में 'इस आतंकवादी गितिविधि को सही नहीं ठहराया जा सकता' और सभ्य समाज के कर्तव्य है कि वह एकजुट होकर 'आतंकवाद का सफ़ाया' करे.

फ़्रांस के विदेश मंत्री बर्नर्ड कौचनर ने इन बम धमाकों की निंदा करते हुए कहा है, "मैं इस कृत्य पर अपनी घृणा व्यक्त करना चाहता हूँ. फ़्रांस भारत के आतंकवाद विरोधी संघर्ष में उससे सहयोग बढ़ाना चाहता है. हम भारत और भारतीयों के साथ हैं और भारत सरकार को अपने पूरे समर्थन का आश्वासन देते हैं."

विस्फोटजयपुर में विस्फोट
जयपुर में हुए धमाकों के बाद का मंज़र तस्वीरों में..
घटनास्थलजयपुर में धमाके...
जयपुर में हुए सात धमाकों में 60 लोग मारे गए और सौ से ज़्यादा घायल हुए.
धमाका - घटनास्थलनिंदा, आरोप-प्रत्यारोप
जहाँ धमाकों की निंदा हुई है वहीं भाजपा ने केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा है.
घटनास्थलजयपुर का माहौल...
भीड़-भाड़ वाले इलाकों में हुए धमाकों के बाद जयपुर के माहौल पर विशेष रिपोर्ट..
घायल व्यक्तिएक भयावह मंज़र
धमाकों के बाद का मंज़र बयान कर रहे हैं प्रत्यक्षदर्शी डॉक्टर आलोक मेहरा...
घटनास्थलप्रमुख चरमपंथी हमले..
भारत में हाल में हुए प्रमुख चरमपंथी हमलों पर एक नज़र डालें तो...
इससे जुड़ी ख़बरें
अजमेर धमाका: दो 'स्केच' जारी
23 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
धमाका डिगा नहीं पाया इबादत से
12 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
अजमेर विस्फोट मामले में पूछताछ जारी
12 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>