|
अजमेर धमाका: दो 'स्केच' जारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राजस्थान पुलिस ने अजमेर में ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में हाल में हुए धमाके के सिलसिले मे दो संदिग्धों के स्केच यानि रेखाचित्र जारी किए है. ये रेखाचित्र धमाके के चश्मदीदों से मिली जानकारी के आधार पर तैयार किए गए हैं. ग्यारह अक्तूबर को दरगाह में हुए धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई थी और 15 लोग घायल हो गए थे. अजमेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक नंदकिशोर ने बीबीसी को बताया कि पुलिस को उम्मीद है कि संदिग्धों के रेखाचित्र जारी होने से अपराधियों का पता चल सकेगा. पुलिस महानिरीक्षक ने लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें इन रेखाचित्रों से मिलते-जुलते हुलिए के व्यक्ति दिखें तो वे पुलिस को सूचित करें. विश्वप्रसिद्ध ख़्वाजा की दरगाह में धमाका उस वक़्त हुआ था जब लोग रमज़ान के महीने के आख़िरी जुमे का रोज़ा खोलने के लिए दरगाह में इकट्ठा हुए थे. पुलिस ने इस घटना के बाद 10-12 लोगों से पूछताछ की थी पर घटना मे शामिल लोगों के बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चला है. | इससे जुड़ी ख़बरें अजमेर की दरगाह में धमाका, दो की मौत11 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'धमाका सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश'11 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीनगर में चरमपंथियों ने किया हमला11 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीनगर में कार बम धमाका, 11 घायल01 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस हैदराबाद के धमाकों में 35 की मौत25 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||