|
अजमेर की दरगाह में धमाका, दो की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राजस्थान के अजमेर शहर में विश्व प्रसिद्ध ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में हुए धमाके में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई है और 14 अन्य घायल हैं. केंद्र सरकार ने त्योहारों को देखते हुए पूरे देश में अलर्ट घोषित कर दिया है. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ईद और दुर्गा पूर्जा को देखते हुए पूरे देश में अलर्ट घोषित कर दिया गया है. उनका कहना था कि त्योहारों को देखते हुए सभी राज्य सरकारों से बहुत सतर्कता बरतने को कहा गया है. इधर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अजमेर में दरगाह हुए धमाकों की जाँच के आदेश दे दिए हैं. साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को पाँच पाँच लाख रुपए देने और घायलों को एक एक लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की है. वसुंधरा राजे ने बम धमाकों की कड़ी निंदा की है और राजस्थान के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. बम धमाका राजस्थान के गृह सचिव वीएस सिंह ने बीबीसी के साथ बातचीत में दो लोगों के मारे जाने की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. धमाका इफ़्तार से ठीक पहले हुआ. इस समय मुसलमानों के लिए पवित्र रमज़ान का महीना चल रहा है. अभी तक धमाके के कारणों का पता नहीं चल पाया है. जिस समय धमाका हुआ, वहाँ बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौक़े पर पहुँच गए हैं. घायलों को शहर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. अजमेर में ज़िलाधीश नवीन महाजन ने पत्रकारों को बताया कि धमाका स्थानीय समय के मुताबिक़ सवा छह बजे शाम को हुआ. बीबीसी के साथ बातचीत में राज्य के गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि धमाका बहुत शक्तिशाली नहीं था. उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिकारी मौक़े पर पहुँच गए हैं. गृह मंत्री ने बताया कि गूजर आंदोलन के कारण अजमेर में ज़्यादा पुलिस बलों की तैनाती नहीं हो पाई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें श्रीनगर में चरमपंथियों ने किया हमला11 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस संदिग्ध आत्मघाती हमले में पंद्रह मारे गए01 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस सेना की कैंटीन पर हमला, 15 की मौत13 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस काठमांडू में धमाके, दो लोग मारे गए02 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीनगर में कार बम धमाका, 11 घायल01 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस अल्फ़ा का शीर्ष कमांडर गिरफ़्तार 01 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस हैदराबाद के धमाकों में 35 की मौत25 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस पर्यटक बस में धमाका, सात की मौत29 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||