BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 01 सितंबर, 2007 को 08:35 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अल्फ़ा का शीर्ष कमांडर गिरफ़्तार

पीड़िता
असम में पिछले कुछ समय के दौरान हिंदीभाषियों पर कई हमले हुए हैं
भारत के पूर्वोत्तर राज्य असम में पुलिस ने यूनाइटेड लिबरेशन फ़्रंट ऑफ असम यानी अल्फ़ा के एक शीर्ष अलगाववादी नेता को गिरफ़्तार किया है.

अल्फ़ा की 28 वीं बटालियन के कमांडर प्रबल नियोग को सोमवार को पुलिस ने राज्य के उत्तरी शहर तेज़पुर से गिरफ़्तार किया.

यह बटालियन अल्फ़ा का हिंसक गतिविधियों को मुख्य रूप से अंजाम देती है. वह तेल और गैस पाइपलाइनों में विस्फोटों के अलावा हिंदीभाषियों पर हमलों के लिए भी ज़िम्मेदार रही है.

भारत सरकार और अल्फ़ा के बीच गत सितंबर में बातचीत टूट जाने के बाद से अलगाववादी हमलों में 150 से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं. इनमें से अधिकतर हिंदीभाषी हैं.

असम पुलिस के ख़ुफ़िया प्रमुख खगेन सरमा ने बीबीसी को बताया कि नियोग को उस समय गिरफ़्तार किया गया जब वह अपनी पत्नी के साथ यात्रा कर रहे थे. उनकी पत्नी भी अल्फ़ा की शीर्ष कार्यकर्ता हैं.

सरमा ने बताया कि उन्हें सेना के शिविर के निकट नियोग की गतिविधियों के बारे में निश्चत जानकारी थी और वह एक सप्ताह से उनके पीछे लगे हुए थे.

सरमा ने बताया कि नियोग असम में सबसे वांछित अलगाववादी थे और उनका गिरफ़्तारर होना एक बड़ी सफलता है.

इससे जुड़ी ख़बरें
असम में हिंदीभाषी बने फिर निशाना
12 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
असम में आठ हिंदीभाषियों की हत्या
08 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
असम: हत्या के विरोध में हड़ताल
02 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>