|
हैदराबाद के धमाकों में 35 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद में दो स्थानों पर हुए बम धमाकों में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई है और 61 अन्य घायल हुए हैं. पहला धमाका अति व्यस्त लुम्बिनी पार्क में और दूसरा कोठी इलाक़े में हुआ. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद शहर में कुछ और जगहों से विस्फोटक बरामद किए गए हैं. अधिकारियों का कहना है कि कई सार्वजनिक स्थलों पर विस्फोटक होने की आशंका है और इसलिए शहर में रेडअलर्ट घोषित कर दिया गया है. इस घटना के बाद दिल्ली, मुंबई सहित कई बड़े शहरों में सुरक्षाबलों को सतर्क कर दिया गया है. राज्य के गृहमंत्री के जेना रेड्डी ने इस विस्फोट के पीछे पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई का हाथ होने की आशंका जताई है. हैदराबाद के ज़िलाधीश आरवी चंद्रवदन ने बीबीसी से हुई बातचीत में इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि आरंभिक जाँच से जो कुछ भी सबूत मिले हैं उसके चलते गृहमंत्री के ऐसा कहने के पीछे पुख्ता कारण हैं. मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी ने इसे चरमपंथी हमला बताया है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. केंद्रीय गृहमंत्री शिवराज पाटिल रविवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राज्य के दौरे पर जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा, "शुरुआती जाँच से पता चलता है कि यह आतंकवादी कार्रवाई है. मैं लोगों से अपील करता हूँ कि वे शांति बनाए रखें, ग़ुस्सा ना करें. सरकार शांति स्थापित करने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है." भीड़ भरे इलाक़े लुम्बिनी पार्क राज्य सचिवालय के सामने पड़ता है. सप्ताहंत में इन दोनों इलाक़ों में ख़ासी भीड़ रहती है.
लुम्बिनी पार्क के ऑडिटोरियम में उस समय धमाका हुआ जब वहाँ लेज़र शो चल रहा था. ऑडिटोरियम में तीन धमाके हुए. माना जा रहा है कि उस समय वहाँ क़रीब 200 लोग मौजूद थे. दूसरा धमाका कोठी इलाक़े में स्थित मशहूर गोकुल चाट भंडार के सामने हुआ. यहाँ भी उस समय काफ़ी भीड़ थी. धमाके के बाद इस इलाक़े में भगदड़ मच गई. गोकुल चाट भंडार के सामने हुए धमाके में मरने वालों की संख्या ज़्यादा है. शनिवार शाम को हैदराबाद में भारी बारिश हो रही थी. इसलिए इन इलाक़ों में अपेक्षाकृत भीड़ कम थी. इसी साल मई में हैदराबाद की मक्का मस्जिद में हुए धमाके में 11 लोग मारे गए थे और उसके बाद हुई पुलिस फ़ायरिंग में कम से कम पाँच लोगों की मौत हो गई थी. सरकार की आशंका राज्य के गृहमंत्री के जेना रेड्डी ने इसे चरमपंथी घटना बताते हुए इसके पीछे आईएसआई का हाथ होने की आशंका जताई है. हैदराबाद के ज़िलाधीश आरवी चंद्रवदन ने गृहमंत्री की बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि हमें ऐसी आशंका है कि ऐसा है और इस आशंका के लिए प्रशासन के पास पुख्ता कारण हैं. हालांकि उन्होंने इन कारणों का कोई खुलासा नहीं किया और बताया कि जाँच जारी है. उन्होंने बीबीसी को बताया कि शहर में कई जगह जीवित विस्फोटक मिले हैं और कई और सार्वजनिक जगहों पर विस्फोटक होने की आशंका है इसलिए शहर में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें आंध्र में लेक्चरर की टिप्पणी पर बवाल13 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस मक्का मस्जिद धमाके की सीबीआई जाँच 24 मई, 2007 | भारत और पड़ोस 'हैदराबाद धमाकों के पीछे विदेशी हाथ'20 मई, 2007 | भारत और पड़ोस पाटिल का घेराव, सीबीआई जाँच की माँग19 मई, 2007 | भारत और पड़ोस हैदराबाद में धमाका, 13 की मौत18 मई, 2007 | भारत और पड़ोस दो चरमपंथियों की गिरफ़्तारी 16 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस हैदराबाद पुलिस के ख़िलाफ़ आक्रोश26 मई, 2006 | भारत और पड़ोस फीकी पड़ रही है चमक09 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||