BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 09 जनवरी, 2006 को 12:10 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
फीकी पड़ रही है चमक

प्रवासी भारतीय
इस बार प्रवासी भारतीयों की संख्या पहले से कम रही
प्रवासी भारतीय सम्मेलन समापन की ओर बढ़ रहा है और लग रहा है कि वह अपनी चमक खोता जा रहा है.

हालांकि इस बार भारत के आधुनिक चेहरा माने जाने वाले दक्षिण भारत के शहर हैदराबाद में इसका आयोजन हुआ लेकिन प्रवासी भारतीयों की संख्या सबसे कम लगभग 1200 रही.

जबकि इसके पहले दिल्ली और मुंबई के आयोजनों में यह संख्या दो हज़ार तक थी.

प्रवासी भारतीय व्यवस्थाओं को लेकर भी शिकायत कर रहे हैं.

ब्रिटेन के सरे से आए गुरुदर्शन सरना हों या अमरीका के डॉक्टर विजय कोली सबको आयोजन से लेकर कुछ न कुछ शिकायत है.

ये ऐसे लोग हैं कि जो अधिकतर प्रवासी भारतीय दिवसों में मौजूद रहे हैं.

खाड़ी के लोगों का कहना है कि यह सालाना जलसा बन कर रह गया है और इससे कुछ ठोस नहीं निकलता है.

दुबई की कारोबारी संगठन के सुरेश कुमार ने तो कहा कि सरकार को अगला प्रवासी दिवस दुबई में आयोजित करना चाहिए. इसके लिए उन्होंने सभी सहायता देने का प्रस्ताव भी रखा.

अमरीका बनाम खाड़ी

अमरीकी का दबदबा दुनियाभर में तो है ही वहाँ रहनेवाले भले ही प्रवासी भारतीय हों, वो भी दबदबे वाले हो जाते हैं.

प्रवासी भारतीय
लोगों को शिकायत थी कि पश्चिमी देशों में रह रहे भारतीयों पर ज़्यादा ध्यान है

खाड़ी में रह रहे लोगों की यह शिकायत है कि भारत सरकार की ज़्यादातर नीतियाँ अमरीका और पश्चिमी देशों में रह रहे लोगों को ध्यान में रखकर बनाई जाती हैं.

उनका कहना है कि अमरीका और अन्य पश्चिमी देशों में रह रहे लोगों की पहले से ही स्थिति अच्छी है और दोहरी नागरिकता का मजा वे ही लूट पाएँगे.

मतदान के अधिकार का अभी प्रस्ताव ही है और पता नहीं कब इसे अमली जामा पहनाया जाएगा.

केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने तो अपने भाषण का केंद्र खाड़ी के देशों में रह रहे लोगों की कठनाइयों और केंद्र सरकार को क्या और करना चाहिए, इस पर ही केंद्रित रखा था.

इससे जुड़ी ख़बरें
इक़बाल ख़ान लंदन रेज़ीडेंसी वाले
07 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
छोटी उम्र में ही बड़ा कारनामा
08 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
अमरीका के 'इंडिया संडे स्कूल'
08 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>