BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 08 जनवरी, 2006 को 12:48 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अमरीका के 'इंडिया संडे स्कूल'

महादेव चंद
महादेव चंद मानते हैं कि सरकार को भी इसमें योगदान देने की ज़रुरत है
प्रवासी भारतीय केवल निवेश और अर्थव्यवस्था में ही दिलचस्पी नहीं रखते हैं, उन्हें भारतीय संस्कृति और अर्थव्यवस्था की भी चिंता है.

अमरीका से प्रवासी भारतीय दिवस में हिस्सा लेने आए डॉक्टर महादेव चंद पेशे से डॉक्टर हैं लेकिन हिंदी के प्रचार-प्रसार में लगे हैं और वो अंतरराष्ट्रीय हिंदी समिति के सदस्यता अभियान समिति के अध्यक्ष हैं.

बीबीसी से विशेष बातचीत में उन्होंने जानकारी दी कि इस समय अमरीका में लगभग सौ ‘इंडिया संडे स्कूल’ चलते हैं.

इनमें से कुछ विश्व हिंदू परिषद, कुछ हिंदू मंदिर और लगभग 40 स्कूल अंतरराष्ट्रीय हिंदी समिति चलाती हैं.

ये स्कूल हर रविवार को लगते हैं इसलिए संडे स्कूल कहलाते हैं. इनमें हिंदी भाषा के अलावा भारतीय संस्कृति की भी शिक्षा दी जाती है.

दिलचस्प तथ्य यह है कि इन स्कूलों में पढ़ाने वाले पेशे से डॉक्टर, इंजीनियर जैसे लोग होते हैं. कुछ ही लोग ऐसे होते हैं जिन्होंने बीए तक हिंदी पढ़ी होती है.

डॉक्टर महादेव चंद मूल रूप से बिहार के हैं और 1990 के दशक में दिल के ऑपरेशन के सिलसिले में वो अमरीका गए और वहीं के होकर रह गए. उनकी दो बेटियाँ हैं जो अमरीका में डॉक्टर हैं.

उन्हें भारत सरकार से बेहद अपेक्षाएँ हैं. उनका कहना है कि काफ़ी मांग के बाद सरकार ने अंग्रेज़ी से हिंदी सीखने की एक वेबसाइट विकसित की लेकिन उसमें बेहद सुधार की ज़रूरत है.

उन्होंने बताया कि ऐसा नहीं है कि हिंदी के प्रचार में भारत सरकार ही योगदान दे रही हो. हाल में अमरीका के पांच प्रांतों ने 14 सितंबर को सरकारी स्तर पर हिंदी दिवस मनाने का फ़ैसला किया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
छोटी उम्र में ही बड़ा कारनामा
08 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
'वोट के अधिकार पर फ़ैसला जल्द'
07 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
दोहरी नागरिकता का सपना सच हुआ
07 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
इक़बाल ख़ान लंदन रेज़ीडेंसी वाले
07 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>