|
'हैदराबाद धमाकों के पीछे विदेशी हाथ' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस राजशेखर रेड्डी ने रविवार को कहा कि हैदराबाद की ऐतिहासिक मक्का मस्जिद में 18 मई के बम धमाके में विदेशी हाथ होने के पर्याप्त सबूत हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि विस्फोट स्थल से इकट्ठा किए गए सबूत,घायलों और प्रत्यक्षदर्शियों से मिले विवरण साफ़ तौर पर इशारा करते हैं कि इस घटना के पीछे विदेशी तत्वों का हाथ है. दूसरी ओर मजलिसे इत्तेहादुल मुसलमीन के कार्यकर्ताओं ने हैदराबाद में पुलिस महानिदेशक के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और इस धमाके की जाँच सीबीआई से कराने की मांग की. बीबीसी संवाददाता उमर फ़ारूक़ के अनुसार लोगों ने पुलिस के विरोध में नारे लगाए. मजलिस के सांसद असदुद्दीन ओवैसी का कहना था कि लोगों को राज्य की पुलिस पर भरोसा नहीं रह गया है और विस्फोट की जाँच सीबीआई से करवाई जानी चाहिए. ग़ौरतलब है कि शुक्रवार को हैदराबाद की मक्का मस्जिद में नमाज़ के समय हुए धमाके में 11 लोग मारे गए थे. बाद में पुलिस फ़ायरिंग में पाँच लोगों की मौत हो गई थी. मक्का मस्जिद में हुए धमाके की अभी जाँच जारी है. रविवार को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के दल ने घटनास्थल की छानबीन की. संवाददाता के अनुसार मस्जिद के हौद की सफ़ाई के दौरान एक मोबाइल फ़ोन बरामद हुआ है. लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि इसका कोई संबंध विस्फोट से है या नहीं. | इससे जुड़ी ख़बरें पाटिल का घेराव, सीबीआई जाँच की माँग18 मई, 2007 | भारत और पड़ोस मक्का मस्ज़िद धमाके की जांच जारी19 मई, 2007 | भारत और पड़ोस पाटिल का घेराव, सीबीआई जाँच की माँग19 मई, 2007 | भारत और पड़ोस हैदराबाद की मक्का मस्जिद में धमाका, 13 की मौत18 मई, 2007 | भारत और पड़ोस दिल्ली की जामा मस्जिद में धमाके14 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस वाराणसी बम धमाकों में 15 की मौत07 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||