|
दो चरमपंथियों की गिरफ़्तारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दिल्ली पुलिस ने लश्करे तैबा से जुड़े दो चरमपंथियों को पकड़ने का दावा किया है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि ये दोनों चरमपंथी बांग्लादेशी नागरिक थे और दिल्ली में धमाके करने के मक़सद से आए थे. पुलिस ने बताया कि मोहम्मद असलम गीर और अब्दुल रज़्ज़ाक को डेढ़ किलोग्राम आरडीएक्स के साथ पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से गिरफ़्तार किया गया है. ये दोनों संदिग्ध चरमपंथी जम्मू से रेल यात्रा करके पुरानी दिल्ली पहुँचे थे, पुलिस का कहना है कि इनके बारे में पहले से गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर गिरफ़्तारी की गई. दिल्ली पुलिस का कहना है कि ईद और दीपावली के मौक़े पर हमले करके ये चरमपंथी सांप्रदायिक तनाव पैदा करना चाहते थे. त्यौहार को देखते हुए इन दिनों दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी है, दिल्ली में पिछले वर्ष दीपावली से ठीक पहले हुए बम धमाके में साठ से अधिक लोग मारे गए थे. जाँच अधिकारियों ने तब इस हमले के लिए लश्करे तैबा पर शक ज़ाहिर किया था लेकिन ख़ुद को लश्कर का प्रवक्ता बताने वाले एक व्यक्ति ने फ़ोन पर दावा किया था दिल्ली के बम धमाकों से उनका कोई ताल्लुक नहीं है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'अयोध्या हमले में लश्कर का हाथ'15 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस लश्कर कमांडर के मारे जाने का दावा08 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस वाराणसी विस्फोट: लश्कर पर संदेह09 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस प्रमुख 'लश्कर चरमपंथी' गिरफ़्तार 22 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस 'हमलों की योजना बना रहा है लश्कर'31 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस लश्करे तैबा के पूर्व प्रमुख नज़रबंद10 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस पूर्व लश्कर प्रमुख को रिहा करने के आदेश28 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस 'मुंबई धमाकों के लिए लश्कर ज़िम्मेदार'22 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||