BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 31 जुलाई, 2006 को 11:09 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'हमलों की योजना बना रहा है लश्कर'
प्रणव मुखर्जी
प्रणव मुखर्जी ने कहा है कि सुरक्षा एजेंसियों के पास सूचनाएँ हैं
रक्षामंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा है कि पाकिस्तान का चरमपंथी संगठन लश्कर-ए-तैयबा भारत के कुछ महत्वपूर्ण ढाँचों, सैन्य ठिकानों और धार्मिक स्थलों पर हमले की योजना बना रहा है.

लोकसभा में विशेष उल्लेख के दौरान भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय कुमार मल्होत्रा ने यह मुद्दा उठाया था.

भाजपा नेता ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के एक बयान का ज़िक्र करते हुए इस पर सवाल उठाए थे.

उनका कहना था कि जब संसद का सत्र चल रहा हो तो राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एमके नारायणन यह बयान कैसे दे सकते हैं कि लश्कर-ए-तैयबा भारत के परमाणु ठिकानों को निशाना बना रहा है.

इसका जवाब देते हुए रक्षा मंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा कि "इस बात के प्रमाण हैं कि पिछले कुछ समय में इस तरह की गतिविधियों में बढ़ोत्तरी हुई है."

उन्होंने कहा कि सरकार ने सभी संवेदनशील ठिकानों की सुरक्षा बढ़ा दी है.

उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों के पास इस बात के सबूत हैं कि लश्तर-ए-तैयबा कई संवेदनशील और महत्वपूर्ण ठिकानों पर हमले की योजना बना रहा है.

उनका कहना था कि सरकार ने इन सूचनाओं को 'गंभीरता' से लिया है.

विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि यह गंभीर विषय है और इस पर प्रधानमंत्री को ख़ुद बयान देना चाहिए.

विजय कुमार मल्होत्रा ने इस मसले पर गृहराज्य मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल के बयान का ज़िक्र किया तो लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मंत्री को संसद के बाहर ऐसे बयान नहीं देने चाहिए.

इससे जुड़ी ख़बरें
मुंबई धमाकों में चौथी गिरफ़्तारी
24 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
प्रमुख 'लश्कर चरमपंथी' गिरफ़्तार
22 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
वाराणसी धमाकों में आरोप पत्र दायर
19 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
लश्कर कमांडर के मारे जाने का दावा
08 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
'अयोध्या हमले में लश्कर का हाथ'
15 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस
लश्कर चरमपंथी पकड़ने का दावा
29 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>