|
'हमलों की योजना बना रहा है लश्कर' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रक्षामंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा है कि पाकिस्तान का चरमपंथी संगठन लश्कर-ए-तैयबा भारत के कुछ महत्वपूर्ण ढाँचों, सैन्य ठिकानों और धार्मिक स्थलों पर हमले की योजना बना रहा है. लोकसभा में विशेष उल्लेख के दौरान भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय कुमार मल्होत्रा ने यह मुद्दा उठाया था. भाजपा नेता ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के एक बयान का ज़िक्र करते हुए इस पर सवाल उठाए थे. उनका कहना था कि जब संसद का सत्र चल रहा हो तो राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एमके नारायणन यह बयान कैसे दे सकते हैं कि लश्कर-ए-तैयबा भारत के परमाणु ठिकानों को निशाना बना रहा है. इसका जवाब देते हुए रक्षा मंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा कि "इस बात के प्रमाण हैं कि पिछले कुछ समय में इस तरह की गतिविधियों में बढ़ोत्तरी हुई है." उन्होंने कहा कि सरकार ने सभी संवेदनशील ठिकानों की सुरक्षा बढ़ा दी है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों के पास इस बात के सबूत हैं कि लश्तर-ए-तैयबा कई संवेदनशील और महत्वपूर्ण ठिकानों पर हमले की योजना बना रहा है. उनका कहना था कि सरकार ने इन सूचनाओं को 'गंभीरता' से लिया है. विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि यह गंभीर विषय है और इस पर प्रधानमंत्री को ख़ुद बयान देना चाहिए. विजय कुमार मल्होत्रा ने इस मसले पर गृहराज्य मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल के बयान का ज़िक्र किया तो लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मंत्री को संसद के बाहर ऐसे बयान नहीं देने चाहिए. | इससे जुड़ी ख़बरें मुंबई धमाकों में चौथी गिरफ़्तारी24 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस मुंबई धमाकों में पहली गिरफ़्तारियाँ21 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस प्रमुख 'लश्कर चरमपंथी' गिरफ़्तार 22 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस वाराणसी धमाकों में आरोप पत्र दायर19 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस लश्कर कमांडर के मारे जाने का दावा08 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस 'अयोध्या हमले में लश्कर का हाथ'15 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस लश्कर चरमपंथी पकड़ने का दावा29 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||