|
वाराणसी धमाकों में आरोप पत्र दायर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर प्रदेश की पुलिस ने मार्च में हुए वाराणसी बम धमाकों के मामले में आरोप पत्र दायर कर दिया है. मार्च में वहाँ हुए दो बम धमाकों में 15 लोग मारे गए थे और कम से कम 100 घायल हो गए थे. वाराणसी में सात मार्च को प्रसिद्ध संकट मोचन मंदिर और रेलवे स्टेशन पर विस्फोट हुए थे. इस मामले में छह अभियुक्त हैं उन पर धमाके और लोगों का कत्ल कर आतंक फैलान का आरोप लगाया गया है. एक पुलिस अधिकारी जीपी शुक्ल ने बीबीसी को बताया कि चार्जशीट यानि आरोप पत्र 90 दिन की अवधि के भीतर दायर कर दिया गया है. केवल एक अभियुक्त - इलाहाबाद के वली-उल्लाह को पुलिस गिरफ़्तार कर पाई है. उन पर धमाकों का षड्यंत्र रचने का आरोप है. वली-उल्लाह पर आरोप है कि वे बांग्लादेश के प्रतिबंधित संगठन हरकतुल जेहाद इस्लामी से संबंधित हैं. धमाकों से ही संबंधित बताए जाने वाले मोहम्मद ज़ुबैर को एक मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर राज्य की पुलिस ने मार दिया था. अन्य अभियुक्तों में से एक लापता है और पुलिस अब तक बांग्लादेश के नागरिक -तीन अन्य अभियुक्तों का पता लगा पाने में नाकाम रही है. |
इससे जुड़ी ख़बरें वाराणसी धमाकों पर संसद में हंगामा08 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस बम धमाकों के बाद राजनीति तेज़08 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस पहले भी मंदिरों पर हुए हैं हमले07 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस विशेष महत्व है संकट मोचन मंदिर का07 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस वाराणसी बम धमाकों में 15 की मौत07 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||