BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 08 मार्च, 2006 को 05:16 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बम धमाकों के बाद राजनीति तेज़
वाराणसी धमाके
वाराणसी के धमाकों को लेकर अब राजनीति तेज़ हो गई है
वाराणसी में दो बम धमाकों के बाद उत्तर प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी तेज़ हो गईं हैं. इन धमाकों में 15 लोग मारे गए और 100 से ज़्यादा अन्य घायल हो गए हैं.

विश्व हिंदू परिषद और भाजपा ने बुधवार को प्रदेश बंद का आयोजन किया है.

केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गाँधी मंगलवार को ही वाराणसी पहुँच गईं.

उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल अस्पताल में घायलों से मुलाक़ात की. दोनों नेताओं ने संकटमोचन मंदिर के घटनास्थल का भी दौरा किया.

 जब भी समाजवादी पार्टी सत्ता में आती है, सांप्रदायिक दंगे होते हैं. सरकार को मंदिरों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए क़दम उठाने चाहिए
राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष

सोनिया गांधी ने घोषणा की कि केंद्र और प्रदेश सरकार बम धमाकों के ज़िम्मेदार लोगों नहीं बख्शेगी.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह ने सभी राजनीतिक दलों से इस घटना से राजनीति लाभ न उठाने की अपील की है. उनका कहना था कि ये धमाके शांति और सदभाव बिगाड़ने के लिए किए गए हैं.

सरकार पर आरोप

लेकिन भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आरोप लगाया कि जब भी समाजवादी पार्टी सत्ता में आती है, सांप्रदायिक दंगे होते हैं.

 केंद्र में भाजपा की हार का मतलब यह नहीं है कि सांप्रदायिक एजेंडे की हार हो गई है. सभी धर्मनिरपेक्ष ताकतों को इनसे मुक़ाबले के लिए तैयार रहना चाहिए
सीताराम येचुरी, सीपीएम नेता

उन्होंने इस घटना की निंदा की और मंदिरों की सुरक्षा बढ़ाने का अनुरोध किया.

सीपीएम नेता सीताराम येचुरी ने वाराणसी बम धमाकों की निंदा की है. साथ ही प्रदेश सरकार की मदद करने का अनुरोध किया है.

उनका कहना था कि केंद्र में भाजपा की हार का मतलब यह नहीं है कि सांप्रदायिक एजेंडे की हार हो गई है. सभी धर्मनिरपेक्ष ताकतों को इनसे मुक़ाबले के लिए तैयार रहना चाहिए.

विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि उसकी नीतियों की वजह से चरमपंथ को बढ़ावा मिला है.

उनका कहना था कि यदि राजनीतिक दल तुष्टीकरण की नीति जारी रखेंगे तो इसके परिणाम गंभीर होंगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
वाराणसी बम धमाकों में 15 की मौत
07 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
पहले भी मंदिरों पर हुए हैं हमले
07 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>