|
बंद शांतिपूर्ण, देश में कड़ी चौकसी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के शहर वाराणसी में संकटमोचन मंदिर में हुए धमाके के विरोध में बुधवार को वहाँ विरोध प्रदर्शन हुए और ज़्यादातर दुकानें बंद रहीं. मंगलवार को हुए बम धमाकों के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और भाजपा ने बुधवार को प्रदेश बंद आयोजित किया था. वाराणसी के ज़िलाधीश नीतिन गोकारन ने कहा है कि बम धमाके के बाद वाराणसी में रखा गया बुधवार का बंद शांतिपूर्ण रहा. उत्तर प्रदेश के गृह सचिव आलोक सिंहा ने बीबीसी को बताया कि हालांकि बंद का आह्वान विश्व हिंदू परिषद जैसे हिंदुवादी संगठनों ने किया था लेकिन हिंदू समादय के साथ एकजुटता दर्शाने के लिए मुस्लिमों ने भी बंद का सर्मथन किया. वाराणसी में मंगलवार को हुए दो बम धमाकों के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. धमाके के बाद सांप्रदायिक सद्भभाव को किसी तरह की हानि ना हो इसके लिए पूरे देश में चौकसी बरती जा रही है. वाराणसी में मौजूद उत्तर प्रदेश पुलिस के आला अधिकारियों ने अभी तक धमाकों में 14 लोगों के मारे जाने और लगभग 115 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है. हालाँकि इससे पहले कई और रिपोर्टों में मरनेवालों की संख्या 20 के आस-पास बताई जा रही थी. उत्तर प्रदेश के गृह सचिव आलोक सिन्हा ने बीबीसी को बताया है कि घायलों में कई लोगों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि धमाके केवल दो जगहों पर हुए हैं. पहला धमाका संकट मोचन मंदिर में हुआ और दूसरा धमाका शहर के मुख्य रेलवे स्टेशन वाराणसी कैंट के प्रतीक्षालय में. इस बीच उत्तर प्रदेश पुलिस ने कहा है कि राजधानी लखनऊ में हुई मुठभेड़ में लश्करे-तैबा संगठन का एक चरमपंथी मारा गया है जिसकी पिछले वर्ष दिल्ली में हुए धमाकों के सिलसिले में तलाश थी. लखनऊ में विशेष सुरक्षा बल के अधिकारी एस के भगत ने बीबीसी को बताया है कि पुलिस अभी मारे गए व्यक्ति का वाराणसी धमाकों का संबंध होने की जाँच कर रही है. नेताओं के दौरे
वाराणसी में धमाके के बाद यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, गृहमंत्री शिवराज पाटिल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और विपक्षी नेता मायावती ने संकट मोचन मंदिर जाकर हालात का जायज़ा लिया है. शिवराज पाटिल और सोनिया गाँधी ने वाराणसी पहुँचकर सर सुंदरलाल अस्पताल में घायलों से भी हाल-चाल पूछा. रेल मंत्री लालू यादव भी बुधवार को वहाँ पहुँच रहे हैं. कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों ने इन धमाकों के बाद सांप्रदायिक सदभाव को लेकर चिंता व्यक्त की है. ’चरमपंथियों पर संदेह’
उत्तर प्रदेश के पुलिस प्रमुख यशपाल सिंह ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि घटनाक्रम को देखते हुए लगता है कि इनके पीछे चरमपंथी हो सकते हैं. उनका कहना था कि दीपावली से पहले दिल्ली में धमाका हुआ था और अब होली से थोड़ा पहले वाराणसी में हमला हुआ है. हालांकि अभी तक किसी संगठन ने इन धमाकों की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. पुलिस ने शहर की सीमाएँ सील कर दी गई हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें वाराणसी धमाकों पर संसद में हंगामा08 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस बम धमाकों के बाद राजनीति तेज़08 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस पहले भी मंदिरों पर हुए हैं हमले07 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस विशेष महत्व है संकट मोचन मंदिर का07 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस वाराणसी बम धमाकों में 15 की मौत07 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||