BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 08 मार्च, 2006 को 06:02 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
वाराणसी धमाकों पर संसद में हंगामा
संसद
संसद में बम धमाकों को लेकर भाजपा सदस्यों ने हंगामा किया
वाराणसी बम धमाकों को लेकर संसद के दोनों सदनों में हंगामा हुआ और लोक सभा और राज्यसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित करनी पड़ी.

लोक सभा की कार्यवाही ज्यों ही शुरू हुई अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने वाराणसी में बम धमाकों में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

लेकिन इससे भाजपा सदस्य संतुष्ट नहीं हुए. उन्होंने सदन में नारेबाज़ी शुरू कर दी. इस पर अध्यक्ष ने लोक सभा की कार्यवाही पहले थोड़े समय के लिए और फिर पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी.

राज्यसभा में भी भाजपा सदस्यों ने हंगामा किया और नारेबाज़ी की. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी खड़े होकर इस घटना पर विरोध जताने लगे.

हालांकि संसदीय कार्यमंत्री सुरेश पचौरी ने सदन को जानकारी दी कि गृह मंत्री शिवराज पाटिल इस घटना पर बयान देना चाहते हैं. लेकिन उनकी बात भाजपा सदस्यों ने अनसुनी कर दी.

हंगामे को देखते हुए सभापति ने सदन की कार्यवाही पहले दोपहर साढे बारह बजे तक के लिए और फिर पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी.

ग़ौरतलब है कि वाराणसी में मंगलवार की रात को दो बम धमाके हुए थे.

पहला धमाका शाम के लगभग छह बजे संकटमोचन हनुमान मंदिर के अंदर हवन कुंड के पास हुआ. मंगलवार का दिन होने की वजह से मंदिर में भारी संख्या में लोग जमा थे.

दूसरा धमाका थोड़ी ही देर बाद वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर हुआ. प्लेटफॉर्म नंबर एक के प्रतीक्षालय में उस समय भारी धमाका हुआ जब शिवगंगा एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म से चलने ही वाली थी.

इन बम धमाकों में कम से कम 14 लोग मारे गए और 115 से ज़्यादा अन्य घायल हो गए. इनमें से कई की हालत गंभीर है.

वाराणसी में धमाकेवाराणसी में धमाके
एक के बाद हुए दो धमाकों से वाराणसी दहल उठा.
इससे जुड़ी ख़बरें
बम धमाकों के बाद राजनीति तेज़
08 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
पहले भी मंदिरों पर हुए हैं हमले
07 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
विशेष महत्व है संकट मोचन मंदिर का
07 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
वाराणसी बम धमाकों में 15 की मौत
07 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>