|
वाराणसी धमाकों पर संसद में हंगामा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वाराणसी बम धमाकों को लेकर संसद के दोनों सदनों में हंगामा हुआ और लोक सभा और राज्यसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित करनी पड़ी. लोक सभा की कार्यवाही ज्यों ही शुरू हुई अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने वाराणसी में बम धमाकों में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की. लेकिन इससे भाजपा सदस्य संतुष्ट नहीं हुए. उन्होंने सदन में नारेबाज़ी शुरू कर दी. इस पर अध्यक्ष ने लोक सभा की कार्यवाही पहले थोड़े समय के लिए और फिर पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी. राज्यसभा में भी भाजपा सदस्यों ने हंगामा किया और नारेबाज़ी की. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी खड़े होकर इस घटना पर विरोध जताने लगे. हालांकि संसदीय कार्यमंत्री सुरेश पचौरी ने सदन को जानकारी दी कि गृह मंत्री शिवराज पाटिल इस घटना पर बयान देना चाहते हैं. लेकिन उनकी बात भाजपा सदस्यों ने अनसुनी कर दी. हंगामे को देखते हुए सभापति ने सदन की कार्यवाही पहले दोपहर साढे बारह बजे तक के लिए और फिर पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी. ग़ौरतलब है कि वाराणसी में मंगलवार की रात को दो बम धमाके हुए थे. पहला धमाका शाम के लगभग छह बजे संकटमोचन हनुमान मंदिर के अंदर हवन कुंड के पास हुआ. मंगलवार का दिन होने की वजह से मंदिर में भारी संख्या में लोग जमा थे. दूसरा धमाका थोड़ी ही देर बाद वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर हुआ. प्लेटफॉर्म नंबर एक के प्रतीक्षालय में उस समय भारी धमाका हुआ जब शिवगंगा एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म से चलने ही वाली थी. इन बम धमाकों में कम से कम 14 लोग मारे गए और 115 से ज़्यादा अन्य घायल हो गए. इनमें से कई की हालत गंभीर है. |
इससे जुड़ी ख़बरें बम धमाकों के बाद हाई अलर्ट, शांति की अपील 08 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस बम धमाकों के बाद राजनीति तेज़08 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस पहले भी मंदिरों पर हुए हैं हमले07 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस विशेष महत्व है संकट मोचन मंदिर का07 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस वाराणसी बम धमाकों में 15 की मौत07 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||