BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 08 मार्च, 2006 को 12:47 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
लश्कर कमांडर के मारे जाने का दावा
धमाके में कुल 14 लोग मारे गए और 115 लोग घायल हुए
उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में बम धमाकों के एक दिन बाद बुधवार को भी पूरे भारत में कड़ी चौकसी बरती जा रही है.

हमले के विरोध में उत्तर प्रदेश बंद का आयोजन शांतिपूर्ण रहा.

पुलिस ने धमाकों के पीछे चरमपंथी संगठन लश्करे तैबा का हाथ होने का संदेह व्यक्त किया है, और कहा है कि बुधवार को लखनऊ में मुठभेड़ में मारा गया कश्मीरी चरमपंथी संभवत: वाराणसी धमाकों का सूत्रधार था.

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक यशपाल सिंह ने बीबीसी हिंदी से एक विशेष बातचीत में कहा है कि "इसकी पूरी संभावना है कि यह व्यक्ति वाराणसी के हमले में शामिल रहा होगा."

लखनऊ के निकट मारे गए डॉक्टर मजीद को उत्तर प्रदेश में लश्करे तैबा का कमांडर बताया जा रहा है.

यशपाल सिंह ने कहा, "बहुत ही ख़तरनाक किस्म का व्यक्ति था, इसको सज़ा हो चुकी थी लेकिन यह हथकड़ी के साथ भाग गया था और तब से फरार था. अंततः उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने उसे मार गिराने में सफलता प्राप्त की, यह एक बहुत बड़ी सफलता है."

 इसकी पूरी संभावना है कि यह व्यक्ति वाराणसी के हमले में शामिल रहा होगा
यशपाल सिंह, उत्तर प्रदेश पुलिस प्रमुख

इससे पहले जम्मू कश्मीर पुलिस ने दावे के साथ कहा था कि मारा गया चरमपंथी वाराणसी हमले की साज़िश का सूत्रधार था.

उत्तर प्रदेश के पुलिस प्रमुख का कहना है कि वे इस मामले में अधिक जानकारी के लिए जम्मू कश्मीर पुलिस से संपर्क कर रहे हैं.

हालाँकि उत्तर प्रदेश के पुलिस प्रमुख ने इस बात की पुष्टि नहीं कि डॉक्टर मजीद को हमले के लिए सीधे ज़िम्मेदार माना जा रहा है लेकिन उन्होंने कहा कि "इतना बड़ा आतंकवादी था और उसी इलाक़े से आ रहा था इसलिए उसका हाथ होने की पूरी संभावना है."

जाँच

पुलिस महानिदेशक ने बताया है कि जाँच में अभी कोई ठोस सुराग नहीं मिले हैं और घायलों की हालत संभलने के बाद उनसे पूछताछ करके जानकारी एकत्र करने की कोशिश की जा रही है.

उत्तर प्रदेश के गृह सचिव आलोक सिन्हा ने बीबीसी को बताया है कि घायलों में कई लोगों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

वाराणसी में मौजूद उत्तर प्रदेश पुलिस के आला अधिकारियों ने अभी तक धमाकों में 14 लोगों के मारे जाने और लगभग 115 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है.

अभी तक किसी चरमपंथी संगठन ने हमले की ज़िम्मेदारी स्वीकार नहीं की है.

हमले के बाद से उत्तर प्रदेश और दिल्ली में मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त बनाया गया है.

संकट मोचनसंकट मोचन पर हमला
वाराणसी के संकट मोचन पर हमले की तस्वीरें.
संकट मोचन मंदिर में धमाकावीडियोः धमाके के बाद
देखिए वाराणसी में सात मार्च को हुए तीन धमाकों के बाद का हाल.
वाराणसी में धमाकेवाराणसी में धमाके
एक के बाद हुए दो धमाकों से वाराणसी दहल उठा.
वाराणसीसंकट मोचन मंदिर
वाराणसी स्थित संकट मोचन मंदिर ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व रखता है.
मंदिरमंदिरों पर हुए हमले
भारत में पिछले कुछ वर्षों में कई मंदिरों को निशाना बनाया गया है.
इससे जुड़ी ख़बरें
वाराणसी धमाकों पर संसद में हंगामा
08 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
बम धमाकों के बाद राजनीति तेज़
08 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
पहले भी मंदिरों पर हुए हैं हमले
07 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
विशेष महत्व है संकट मोचन मंदिर का
07 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
वाराणसी बम धमाकों में 15 की मौत
07 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>