BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 29 अगस्त, 2004 को 22:10 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
लश्कर चरमपंथी पकड़ने का दावा
हैदराबाद
हैदराबाद में 200 महिलाएँ बलपूर्वक हैदराबाद के पुलिस आयुक्त के दफ़्तर में दाख़िल हो गईं
आंध्र प्रदेश में पुलिस ने आठ मुस्लमानों को गिरफ़्तार किया है. उन पर एक मंदिर में विस्फोट करने का आरोप लगाया गया है.

लेकिन इसके ख़िलाफ़ मुस्मिल समुदाय में तीखी प्रतिक्रिया हुई और लगभग 200 महिलाएँ बलपूर्वक हैदराबाद के पुलिस आयुक्त के दफ़्तर में दाख़िल हो गईं.

इनमें से कई महिलाओं को गिरफ़्तार कर लिया गया.

उनका कहना था कि जिन लोगों को गिरफ़्तार किया गया है वे निर्दोष हैं.

पुलिस आयुक्त आरपी सिंह का कहना था कि आठ लोगों को शहर के अलग-अलग भाग से गिरफ़्तार किया गया.

उनका कहना था कि उन लोगों से पिस्तौल, कारतूस और कुछ विस्फोटक सामग्री बरामद की गई.

पुलिस आयुक्त का आरोप था कि उनमें से तीन लोग चरमपंथी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य हैं और अन्य लोग उनके समर्थक हैं.

उनका कहना था कि गिरफ़्तार लोगों ने अगले महीने होने वाले एक हिंदू त्योहार के दौरान एक मंदिर में बम धमाका करने का षड्यंत्र रचा था.

उनके अनुसार इस कथित गिरोह के छह सदस्य अब भी लापता हैं.

लेकिन जिन लोगों को गिरफ़्तार किया गया उनके परिवार के सदस्यों ने पुलिस के आरोपों का खंडन किया.

सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>