|
काठमांडू में धमाके, दो लोग मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपाल की राजधानी काठमांडू में तीन ज़ोरदार बम धमाके हुए हैं जिसमें कम से कम दो लोग मारे हैं. इन धमाकों में कम से कम 20 लोग घायल हो गए हैं जिन्हें राजधानी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. चार में से दो बम धमाके शहर के बीचोबीच स्थित बाज़ार में हुए हैं. नेपाल के दो गुमनाम संगठनों ने दावा किया है कि ये विस्फोट उन्होंने किए थे, ये दोनों संगठन नेपाल की तराई में रहने वाले मधेशी समुदाय से जुड़े हैं. त्रिपुरेश्वर इलाक़े में मौजूद बीबीसी के संवाददाता शरद केसी ने बताया कि घायलों मे छोटे बच्चों से लेकर बुज़ुर्ग तक हैं, डॉक्टर कई लोगों की हालत काफ़ी गंभीर बता रहे हैं. माओवादी विद्रोहियों के एक नेता ने कहा है कि उनके संगठन का इस विस्फोट से कोई संबंध नहीं है. पिछले वर्ष नवंबर में माओवादी विद्रोहियों और सरकार के बीच ऐतिहासिक समझौता होने के बाद से यह पहली घटना है जब काठमांडू में बम धमाके हुए हैं. माओवादी विद्रोहियों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया अपनाने का वचन दिया है और माओवादी सरकार में शामिल हैं. नेपाल में इस समय संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों की निगरानी माओवादियों और शाही सेना ने अपने शस्त्र सौंप दिए हैं जिनकी जाँच का काम चल रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें माओवादियों को मिली सत्ता में भागीदारी01 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस नेपाल में राजशाही को लेकर झड़पें18 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस प्रचंड दावे के सबूत पेश नहीं कर पाए10 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस माओवादी गतिविधियों पर चिंता22 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'भारत और चीन से बराबर दूरी रखेंगे'10 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||