BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 10 मार्च, 2007 को 17:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
प्रचंड दावे के सबूत पेश नहीं कर पाए
प्रचंड
प्रचंड का कहना है कि उनकी पार्टी सबूत हासिल करने की कोशिश में है
नेपाली माओवादी नेता प्रचंड अपने दावे के समर्थन में सबूत पेश नहीं कर पाए, जिसमें उन्होंने कहा था कि कुछ अमरीकी अधिकारियों की हत्या हो सकती है.

उनके इस संवेदनशील बयान पर नेपाल के कूटनीतिक और राजनीतिक हलकों में सरगर्मी बढ़ गई थी.

हालाँकि पोखरा में आयोजित प्रेस कॉंफ़्रेस में प्रचंड अपने दावे के पक्ष में कोई सबूत पेश नहीं कर पाए.

उन्होंने कहा था कि वो शनिवार तक इस बात का सबूत दे देंगे लेकिन अपने प्रेस कॉंफ़्रेंस में उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी को अभी तक सबूत नहीं मिल पाए हैं.

प्रचंड का कहना था, "हम सबूत हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं. हमने समय रहते सतर्क करने का काम किया. अगर माओवादी पार्टी का चेयरमैन ये कह रहा है तो ज़रुर कुछ है. अमरीका को यह समझना चाहिए."

दावा

इससे पहले प्रचंड ने दावा किया था कि नेपाल नरेश के भवन में काठमांडू स्थित कुछ अमरीकी अधिकारियों की हत्या की साजिश रची जा रही है ताकि बाद में इसके लिए माओवादियों को ज़िम्मेदार ठहराया जा सके.

उनके इस बयान के बाद नेपाल में अमरीकी राजदूत जेम्स मोरियार्टी ने प्रचंड से सबूत देने का अनुरोध किया था.

उन्होंने ये भी कहा था कि सबूत ने देने का मतलब होगा कि माओवादी प्रमुख का बयान 'ग़ैर ज़िम्मेदार और ख़तरनाक' है.

मामले को तूल पकड़ता देख प्रधानमंत्री गिरिजा प्रसाद कोईराला ने अमरीका को आश्वस्त किया कि वो प्रचंड से पूरी जानकारी लेंगे.

हालाँकि राजभवन ने अभी तक इस मामले में कोई बयान जारी नहीं किया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
माओवादी गतिविधियों पर चिंता
22 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
'माओवादी शिविर छोड़ काम पर निकले'
21 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
लापता नेपालियों की तलाश में अभियान
14 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
'भारत और चीन से बराबर दूरी रखेंगे'
10 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
नेपाल में अनोखी दोहरी नागरिकता
04 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>